जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में आचार संहिता (code of conduct) के बीच तबादले (transfers), नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति

राजस्थान (Rajasthan) में पंचायत व निकाय चुनावों की वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आदर्श आचार-संहिता (code of conduct) लगी हुई है। इसके बावजूद सरकार ने कई जिलों में कार्मिकों के तबादले (transfers) कर दिए, जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर आपत्ति जताई है।

कटारिया ने अपने पत्र में लिखा है कि जयपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, दौसा व जोधपुर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इन 6 जिलों में स्थानांतरण एवं पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। इसके बावजूद आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में स्थानांतरण/पदस्थापन आदेश जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर ने 372 द्वितीय वेतन श्रृंखला के अध्यापकों के स्थानांतरण किए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा में विभिन्न पदों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण, निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा इन जिलों में स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।

इसके अलावा जलदाय विभाग ने इंजीनियर्स व कर्मचारियों, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। कई अन्य विभागों में भी स्थानांतरण आदेश जारी कर आचार संहिता को ठेंगा बताया जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण आदेशों को निरस्त करने की मांग की है।

Related posts

प्रख्यात वायलिन वादक मैसूर मंजूनाथ बने संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष

Clearnews

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के बोर्ड पर संकट के बादल छाए तो हरकत में आए विधायक (legislators), निर्दलीय पार्षदों (independent corporators) की चेतावनी के बाद कमेटियां बनाने पर बनी सहमति, हैरिटेज निगम में बनेगी 24 समितियां

admin

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin