जयपुर

राजस्थान में भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के नेतृत्व में शुरू होगी भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा

आगामी वर्ष में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए अपने मंत्रिमंडल को जनता के बीच जाने के निर्णय के तहत केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) बुधवार से प्रदेश के तीन जिलों के दौरे पर निकलेंगे।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेताप्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया व उप नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। यादव 19 से 21 अगस्त तक तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे।

यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी, जिसमें 40 से अधिक स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे। यादव की यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8.30 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी। जिसमें भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़बास, बानसूर, कोटपूतली, शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी।

20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में स्वागत सभा रहेंगी। इंटेलीजेंस सूत्रों की मानें तो भाजपा की इस यात्रा में राजस्थान समेत अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में विवाद खड़े हो सकते हैं, क्योंकि कृषि बिलों को लेकर किसानों में आक्रोश है, लिहाजा यात्रा का विरोध होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related posts

शपथ लेकर द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस एनवी रमना ने दिलाई शपथ

admin

‘विकास करना है, तो बुरा तो बनना पड़ेगा…’ सीएम भजनलाल की सरपंचों को सीख

Clearnews

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

admin