जयपुर

नरेगा (National Rural Employment Guarantee Scheme) कार्य पर मतदान दिवस (Voting Day) को श्रमिकों का अवकाश (Leave) रहेगा

राज्य में जिन जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव कराये जाने के लिए मतदान किया जाएगा उस दिन संबंधित क्षेत्रों में नरेगा (National Rural Employment Guarantee Scheme) कार्यों पर मतदान दिवस (Voting Day) को श्रमिकों का अवकाश (Leave)  रखने के निर्देश किये है।

आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा अभिषेक भगोतिया ने सभी जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्र लिख कर अवगत कराया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा की गई है। इसलिए जरूरी है कि जिन जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव कराने के लिए उन तिथियों में (गुरुवार नहीं होने की स्थिति में) संबंधित क्षेत्रों में नरेगा कार्यों पर मतदान दिवस को श्रमिकों का अवकाश रखा जाए एवं इस मतदान दिवस की एवज में आगामी गुरुवार को कार्य दिवस रखा जावे। मतदान दिवस का अवकाश अवैतनिक अवकाश रहेगा। 

Related posts

राजस्थान में राहुल की यात्राः बहुत खास है उनकी लाल गाड़ी, साथ चलते हैं वॉशरूम

Clearnews

सीआईडी (CID Crime Branch) ने जोधपुर (Jodhpur) में पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप (Big consignment of drugs)

admin

राजस्थान रोड़वेज (Rajasthan roadways) यात्रियों (travellers) का आंकड़ा प्रतिदिन 3.46 लाख के पार

admin