जयपुर

यूडीएच मंत्री (UDH Minister) धारीवाल बोले फार्मुलों (formula)से नहीं चलती सरकार

यूडीएच मंत्री (UDH Minister) शांति धारीवाल ने कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर दो टूक जवाब दिया और कहा कि पूरी कांग्रेस गहलोत के साथ है, बदलाव की जरूरत नहीं है, फार्मूलों (formula) से सरकारें नहीं चला करती है। जयपुर संभाग के दौरे पर अलवर गए धारीवाल ने शुक्रवार को पायलट और गहलोत के बीच ढाई-ढाई साल सरकार चलाने के फॉर्मूले के सवाल पर कहा कि कभी ऐसा सुनने में नहीं आया कि राजस्थान में दो नेताओं की ढाई-ढाई साल सरकार चलेगी।

प्रदेश में किसी तरह के बदलाव की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा किस बात का बदलाव होगा। सरकार तो बहुत अच्छा काम कर रही है। कांग्रेस किसी भी तरह से बंटी हुई नहीं है। पूरी कांग्रेस गहलोत के साथ खड़ी है। पहले का समय निकल चुका है। अब गहलोत ही कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस बीच धारीवाल ने सचिन पायलट से हाईकमान को किए गए वादों को पूरा करने के सवाल के जवाब में कहा दरबार तो हमेशा खुला रहता है। कोई भी जा सकता है। मैंने कभी नहीं सुना कि ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का कोई वादा हुआ है। अब किस बात का बदलाव होगा। मौजूदा सरकार ही कांग्रेस का चेहरा है। कहां दिक्कत आ रही है। आधी सरकार सचिन पायलट के साथ खड़ी दिखती है, के सवाल पर कहा कौनसी आधी सरकार है। सारी कांग्रेस को अशोक गहलोत ही नेतृत्व कर रहे हैं।

धारीवाल ने विपक्ष की भूमिका पर कहा कि भाजपा में बड़ी लड़ाई है। वहां 6 से 7 लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन, यह सही है कि वसुंधरा राजे का चेहरा ही सबसे बड़ा है। इस दौरान धारीवाल ने वसुंधरा राज में नगरपालिका अधिनियम 2009 में संशोधन की तारीफ की ओर कहा कि उस अधिनियम में धारा 69 ए जोड़ी जो अच्छी पहल थी। इसी कारण से आज वंचित लाखों लोगो को पट्टे मिल सकेंगे।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से बचाव के लिए आमजन करें कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) की कड़ाई से पालना: स्वास्थ्य मंत्री, रघु शर्मा

admin

पूर्व राज्यसभा सदस्य और राजस्थान के DGP रहे डॉ ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन

Clearnews

ईको सेंसेटिव जोन में बसी जयपुर की 34 कॉलोनियों को राहत मिलने के आसार

admin