जयपुर

जिला परिषद (district council) और पंचायत समिति सदस्य (panchayat samiti member)चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान

प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद (district council) और पंचायत समिति सदस्यों (panchayat samiti member) के लिए दूसरे चरण के चुनाव में 65.88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 6 जिलों की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया। सर्वाधिक मतदान जोधपुर जिले में हुआ, जहां आउ पंचायत समिति में 77.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दूसरे चरण में 10 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरेाना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मतदाता ज्यादा उत्साही नजर आए। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन और जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया।

उन्होंने सफल मतदान के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों और मीडिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा जबकि तीनों चरणों की मतगणना 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों होगी।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता में से 16 लाख 86 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।

छह जिलों में हुए चुनाव में प्रात: 10 बजे 12.91 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 28.11 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 50.88 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 64.61 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 65.88 तक पहुंच गया। आयुक्त ने मतदाताओं से तृतीय और अंतिम चरण के मतदान के लिए भी इसी तरह उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की है।

Related posts

राजस्थान: नरेगा संविदा कर्मियों को राहत, राज्य सरकार ने 4966 पदों को किया नियमित

Clearnews

राजस्थान में भूमि विकास बैंकों (land development bank) से ऋण (loan) लेने वाले किसानों (farmers) को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान (subsidy), प्रभावी ब्याज दर रहेगी 5 प्रतिशत

admin

पत्रकारों को सरकार कोरोना वारियर्स (corona warriors) कहती है पर जयपुर मालवीय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रिपोर्टर बनवारी उपाध्याय से अपराधियों की तरह बर्ताव किया पुलिस ने

admin