जयपुर

भिक्षावृत्ति मुक्त (Beggary free) बनेगा जयपुर, 7 सितम्बर से रेस्क्यू अभियान(Rescue campaign)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम एवं कौशल विभाग और पुलिस विभाग मिलकर भिक्षावृत्ति मुक्त (Beggary free) जयपुर के लिए 7 सितम्बर से  रेस्क्यू अभियान (Rescue campaign) चलाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर की अध्यक्षता में मंगलवार, 31 अगस्त को निदेशालय में हुई विभिन्न विभागों की बैठक में यह निर्णय किया गया।
बुनकर ने बताया कि अभियान का समन्वय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्तर पर किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य जयपुर शहर से  भिक्षावृत्ति का उन्मूलन एवं भिखारियों का पुनर्वास करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों से पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चिह्वित चार स्थानों पर भिखारियों को ले जाया जायेगा। उनके रहने, खाने एवं पुनर्वास का दायित्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का होगा। पुनर्वास हेतु श्रम विभाग कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा। जिन भिखारियों के स्वास्थ्य के देखरेख की आवश्यकता होगी उनका उपचार प्रबंधन चिकित्सा विभाग के स्तर पर होगा।    

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय  विभाग द्वारा, ऎसे बच्चे जो भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं उनको विभाग के बालिका गृह व बाल गृह में  भेजा जाएगा। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के भिक्षावृत्ति में लिप्त भिखारियों को ओल्ड एज होम में भेजा जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त ,स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता, राममंदिर पर कांग्रेस स्टैंड से क्षुब्ध हूं,यह कहते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया त्यागपत्र और ज्वाइन की भाजपा

Clearnews

राजस्थानः मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में बरसात शुरू

Clearnews

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic): 121 सालों बाद एथलेटिक्स (Athletics) में भारत के लिए नीरज चौपड़ा ने भाला फेंक (Javelin throw) में जीता स्वर्ण और बजरंग ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

admin