कारोबारजयपुर

राजस्थान (Rajasthan) एक बार फिर मानसून (monsoon) हुआ मेहरबान, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश, जयपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में हुई अच्छी बारिश

राजस्थान (Rajasthan) में मानसून (monsoon) एक बार फिर मेहरबान हुआ है। मंगलवार को जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। लंबे अंतराल के बाद जयपुर पर बादल मेहरबान हुए, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारां में बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा धौलपुर जिले के बाड़ी में पानी गिरा है। यहां 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के 12 जिलों में 1 व 2 सितम्बर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर के प्रताप नगर, सांगानेर, जगतपुरा, मालवीय नगर, एयरपोर्ट रोड, झालाना, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड समेत कई इलाकों में बारिश हुई। दोपहर एक बजे के करीब जयपुर के दक्षिणी ओर से काले बादल छाने लगे और प्रताप नगर क्षेत्र में दोपहर 2 बजे बौछारें पड़नी शुरू हुईं।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के 16 जिलों में बारिश हुई। बारां, भरतपुर, धौलपुर, जालौर, झालावाड़, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर जिलों में अच्छी बारिश हुई। धौलपुर के बाड़ी में 76, बसेड़ी में 56, भरतपुर के रूपवास में 42, उच्चैन 20, नदबई 18, बारां के छबड़ा में 72, अलवर के सिलीसेढ़ 21, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 17, डूंगरपुर में 42, जालौर के रानीवाड़ा में 67, सांचौर 17, झालावाड़ के छापीडेम में 67, बाकनी में 26, मनोहर थाना में 23, करौली के मंडरायल में 56, राजसमंद के भीम में 27, देवगढ़ 28, सवाई माधोपुर के खण्डार में 47, बौंली 25, मलारना डूंगर 19, सिरोही के आबूरोड 39, उदयपुर के कानोड में 16, गिरवा में 16, ऋभषदेव में 30 और गोगुंदा में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Related posts

सीएम भजनलाल की पत्नी और बेटे कर रहे हैं गोवर्धन की दण्डवत परिक्रमा

Clearnews

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin

thirteen Tales regarding Individuals who Courageously Attempted to ‘Define the latest Relationship’ – additionally the Lessons I Learned

admin