चूरू के सरदारशहर में बुधवार देर रात एक निकाह की दावत (Nikah Party) में खाने के बाद 131 लोग फूड पॉइजनिंग (food poisoning) के शिकार हो गये। उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद बच्चों व बुर्जर्गो को अस्पताल ले जाया गया तो वहां बीमारी के कारण उनकी हालात खराब हो गई। अस्पताल में बेड कम पडऩे पर डॉक्टरों ने मरीजों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया गया। बीमार लोगो में छोटे बच्चो की तबीयत खराब है।
पुलिस व रसद विभाग की टीमों ने जांच के लिए खाने के सैंपल लिए है। बताया जा रहा है कि दावत में दही बड़े, रबडी व मटर पनीर की सब्जी थी, संभवत इनमें से किसी के दूषित होने के कारण यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार सरदार शहर के वॉर्ड 44 में कासम गेस्ट हाउस के अंदर एक ही परिवार की चार लड़कियों की शादी थी। शादी समारोह में दावत खाने के बाद करीब 45 बच्चों सहित 131 से ज्यादा लोग बीमार हो गये। अस्पताल में मरीजों का आना बुधवार रात से शुरू हुआ जो कि गुरूवार सुबह तक जारी रहा।
अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ होने के साथ अफरातफरी का माहौल हो गया। इससे एकबारगी स्वास्थ्य अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गये। एक बेड पर दो-दो, तीन-तीन मरीजों को रखने के बावजूद बेड कम पड़ गये तो मरीजों को जमीन पर लिटाकर उनका इलाज शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि खाना खाने के तीन से चार घंटे बाद ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गयी। फूड पॉयजनिंग के कारण लोगों की हालत खराब होने के बाद उन्हें मिनी बस और ऑटो आदि वाहनों से राजकीय अस्पताल लाया जाने लगा। कई मरीजों ने निजी अस्पतालों की भी शरण ली।
इस दौरान यह भी सामने आया कि शादी में आये बारातियों की भी तबीयत बिगड़ी लेकिन वे सरदारशहर से रवाना हो चुके थे। इसलिये उन्होंने अन्यत्र अपना इलाज लिया। बाद में थाना अधिकारी बलराज सिंह मान ने विवाह स्थल पर जाकर खाने के सैंपल लिए हैं और पूरे गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।
वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, पार्षद नूर मोहम्मद, आसिफ खान, रिजवान खान सहित कई नेता अस्पताल स्थल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना।