जयपुर

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में चल रही साधना (sadhana) बुधवार को पूरी (completed) हो गई। 10 दिनों की साधना करने के बाद वह बुधवार को दिल्ली लौट गए। केजरीवाल विपश्यना केंद्र से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस साधना से केजरीवाल (Kejriwal) को कितना लाभ मिला, यह आने वाला समय बताएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र में की कई साधना की रसीद भी कटाई। यह केजरीवाला का गैर राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें वे किसी से भी नहीं मिले। साधना पूरी होते ही चुपचाप दिल्ली चले गए।

पिछले 10 दिनों से केजरीवाल जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर घने जंगलों के बीच बने विपश्यना ध्यान केंद्र (धम्म थली) में साधना में लीन थे। यहां आम लोगों का प्रवेश नहीं है। सिर्फ साधक और साधना केंद्र से जुड़े सेवक ही विपश्यना केंद्र में जाने की इजाजत है।

वे यहां मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं से दूर रहे। केंद्र से बाहर आने के बाद लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि, केजरीवाल ने किसी से बात नहीं की। वे केंद्र से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

Related posts

राजस्थान में मल्टीप्लेक्सों का निरीक्षण, 12 प्रकरण किए दर्ज, नियमों की भी दी जानकारी

admin

राजस्थान में सड़क विकास और अन्य निर्माण कार्यों में डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि अब 5 वर्ष होगी

admin

शहरी सरकार बनते ही शुरू हुआ रार

admin