जयपुर

ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP ) व जयपुर कमिश्नरेट की कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) वायरल (Viral)

डीजीपी ने दोनो को निलंबित कर जांच के आदेश दिए

राजस्थान पुलिस को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई जहां ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP )हीरा लाल सैनी व जयपुर कमिश्नरेट की एक महिला कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) सामने आने के बाद डीजीपी ने दोनो को निलंबित कर दिया।

इससे पहले भी पुलिस उप अधीक्षक( DSP ) हीरा लाल सैनी का एक ऑडियो आया था जिसमें वह पुलिस के बड़े अफसरों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। दोनो प्रकरणों के उजागर होने के बाद पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार को दोनो को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

वायरल वीडियों में डीएसपी व कांस्टेबल एक होटल के प्राईवेट पूल में नग्न हालत में नजर आ रहे है। उनके साथ ही महिला कांस्टेबल का बेटा भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनो ही पुलिसकर्मी पहले भी कई विवादों में रहे है। इस संबंध में महिला कांस्टेबल के पति ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Related posts

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) में बसपा (BSP) व निर्दलीयों (Independents) को तवज्जो, पार्टी कार्यकर्ता (Independents) हो रहे प्रताड़ित : करण सिंह

admin

क्या सचिन पायलट (Sachin Pilot) का कांग्रेस (Congress) से खत्म होगा किस्सा ? दिल्ली भी दिखने लगी अब दूर..!

admin

चुनाव आयोग में भगवा पताकाओं की शिकायत करने पर विश्व हिंदू परिषद ने ठहराया कांग्रेस को झूठा..!

Clearnews