जयपुर

ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP ) व जयपुर कमिश्नरेट की कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) वायरल (Viral)

डीजीपी ने दोनो को निलंबित कर जांच के आदेश दिए

राजस्थान पुलिस को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई जहां ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP )हीरा लाल सैनी व जयपुर कमिश्नरेट की एक महिला कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) सामने आने के बाद डीजीपी ने दोनो को निलंबित कर दिया।

इससे पहले भी पुलिस उप अधीक्षक( DSP ) हीरा लाल सैनी का एक ऑडियो आया था जिसमें वह पुलिस के बड़े अफसरों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। दोनो प्रकरणों के उजागर होने के बाद पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार को दोनो को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

वायरल वीडियों में डीएसपी व कांस्टेबल एक होटल के प्राईवेट पूल में नग्न हालत में नजर आ रहे है। उनके साथ ही महिला कांस्टेबल का बेटा भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनो ही पुलिसकर्मी पहले भी कई विवादों में रहे है। इस संबंध में महिला कांस्टेबल के पति ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Related posts

चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे कांग्रेसी विधायक

admin

1.5 करोड़ रुपये के बिल पास करने (Passing Bills) के एवज में मांगी 5 लाख की घूस(Bribe), आरएसएलडीसी के 2 अधिकारी गिरफ्तार (Arrested)

admin

राजस्थान के वैक्सीन सेंटरों पर गुजरात के युवा लगवा रहे वैक्सीन, कटारिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, ग्रामीणों (villagers) में आक्रोष, बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

admin