राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) अपने कर्मचारियों के वेतन (salary) , पेंशन (pension) और डीजल (diesel) के लिए 500 करोड़ रुपए का कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) लेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा वाणिज्यिक बैंक से 500 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी ऋण लेने का प्रस्ताव निगम संचालक मण्डल की 293वीं सभा में 29 जनवरी 2021 को निर्णय लिया गया। राजस्थान रोडवेज को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 500 करोड़ रुपए राज्य सरकार की गारंटी पर कार्यशील पूंजी ऋण स्वीकृत किया गया है।
रोडवेज को ऋण के लिए राज्य सरकार की लिखित में गारंटी 15 दिवस में प्राप्त होने की संभावना है। बैंक से प्राप्त कार्यशील पूंजी ऋण रोडवेज के दिन प्रतिदिन होने वाले व्यय जैसे वेतन, पेंशन, डीजल एवं दिनप्रतिदिन के खर्चों पर किया जाएगा। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार सेवानिवृत कर्मियों के परिलाभों का भुगतान अगस्त-2016 एवं मृत सेवानिवृत कर्मचारियों का जून-2018 तक किया जा चुका है। इस माह में सितंबर-2016 एवं मृत सेवानिवृत कर्मचारियों का जुलाई-2018 से दिसम्बर-2018 तक के सेवानिवृत परिलाभों का भुगतान कर दिया जाएगा।
राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभों का भुगतान एकमुश्त करने के लिए राज्य सरकार को 476 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भिजवाया गया है। उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में ब्याज की देयता भी आएगी, इसलिए सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभ व ब्याज की राशि लगभग 750 करोड़ रुपए हो जाएगी, इसके लिए भी निगम संचालक मंडल की आगामी बैठक में अनुमोदन पश्चात राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज का किराया 2014 में बढ़ाया गया था, जबकि लगातार डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है, तथा अन्य राज्य परिवहन निगम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा का किराया 15 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक है, इससे राजस्थान रोडवेज को प्राप्त होने वाले राजस्व अन्य राज्यों से कम प्राप्त होता है।