जयपुर

रीट (REET) के चलते सरकार ने 25 से 27 सितंबर तक सभी विश्वविद्यालयों (universities) की परीक्षाएं की स्थगित (postponed)

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए इस वर्ष की सबसे बड़ी रीट (REET) परीक्षा को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों (universities) की 25 से 27 सितंबर तक होने परीक्षाओं को स्थगित (postponed) कर दिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।

विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, क्योंकि कई रीट अभ्यर्थियों की विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाएं थी और उन्हें साल खराब होने का डर सता रहा था, क्योंकि वह एक समय में एक ही परीक्षा दे सकते थे। अब विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित होने से वह रीट पर फोकस कर सकेंगे।

Related posts

राजस्थान में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों का आगाज, रेबारियों के डेरों में पहुंच किया उपचार

admin

गहलोत (Gehlot) की तबीयत खराब नहीं होती तो अब तक हो गया होता मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) : माकन

admin

राजस्थानः भजनलाल सरकार ने नौरकशाही में किये मनमाफिक बदलाव, गहलोत के विश्वासपात्र अफसर हो रहे जयपुर से दूर

Clearnews