जयपुर

रीट परीक्षा (REET exam) के लिए जयपुर शहर (Jaipur City) में बनाए गए 5 अस्थाई बस स्टैंड (temporary bus stand)

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रीट (REET exam) के परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जयपुर शहर (Jaipur City) में 25 से 27 सितंबर तक बसों के संचालन के लिए जयपुर में 5 अस्थाई बस स्टैण्ड़ (temporary bus stand) बनाए जा रहे है। इनकी व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी, अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।

रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार रीट-2021 के परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जयपुर शहर में 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं। इनकी व्यवस्थाओं के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में अमितेश यादव मुख्य प्रबंधक डीलक्स, तारों की कूट में प्रतीक शर्मा मुख्य प्रबंधक जयपुर, नारायण विहार तिराहा बदरवास विश्राम मीणा मुख्य प्रबंधक वैशाली नगर, विद्याधर नगर स्टेडियम कैलाश बडाया मुख्य प्रबंधक विद्याधर नगर, दिल्ली रोड के लिए राम सिंह राजावत, यातायात निरीक्षक, सीबीएस, जयपुर को प्रभारी व अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।

Related posts

राजस्थान में प्राइवेट बसों (private buses) का चक्कों (wheels)के लगा ब्रेक, बस संचालकों (bus operators) ने परिवहन कार्यालय (transport office) के बाहर दिया धरना

admin

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews

एआईसीसी सोशल मीडिया टीम की हुई घोषणा

admin