जयपुर

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

जयपुर। कोरोना संक्रमण के हालातों में आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को अब महंगाई का नया झटका लगने वाला है। मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क के कारण राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी (saras ghee) की कीमतों में 10 रुपए बढ़ोतरी (increase) कर दी है। सरस घी की बढ़ी हुई कीमतें 23 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

आरसीडीएफ के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सरस साधारण घी का 1 लीटर पैक 430 रुपए के स्थान पर अब 440 रुपए में मिलेगा। इसी तरह आधा लीटर का पैक 216.50 रुपए के स्थान पर अब 221. 50 रुपए और 5 लीटर टिन पैक 2125 रुपए के स्थान पर अब 2175 रुपए में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जयपुर की सरस डेयरी की तरफ से दो महीने पहले जुलाई में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। सरस ने तब एक लीटर दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था।

Related posts

योजना (scheme) के तहत होगा राजस्थान (Rajasthan) की सभी बाघ परियोजनाओं (tiger projects) का प्रबंधन (management)

admin

विनेश फोगाट ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 55 किग्रा में जीता स्वर्ण पदक..पिंकसिटी से की जबर्दस्त वापसी..!

Clearnews

सलीम खेल परिषद के प्रशासनिक अधिकारी बने

admin