जयपुर

सरस घी (Saras Ghee) के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी (increase), गुरुवार से लागू होंगी नई दरें

जयपुर। कोरोना संक्रमण के हालातों में आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को अब महंगाई का नया झटका लगने वाला है। मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क के कारण राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस घी (saras ghee) की कीमतों में 10 रुपए बढ़ोतरी (increase) कर दी है। सरस घी की बढ़ी हुई कीमतें 23 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

आरसीडीएफ के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सरस साधारण घी का 1 लीटर पैक 430 रुपए के स्थान पर अब 440 रुपए में मिलेगा। इसी तरह आधा लीटर का पैक 216.50 रुपए के स्थान पर अब 221. 50 रुपए और 5 लीटर टिन पैक 2125 रुपए के स्थान पर अब 2175 रुपए में मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि जयपुर की सरस डेयरी की तरफ से दो महीने पहले जुलाई में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। सरस ने तब एक लीटर दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था।

Related posts

वैदिक ज्ञान आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता

admin

राजस्थान में 19 नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास, जोधपुर-पाली ‘ट्विन सिटीज’ के रूप में विकसित करने के होंगे प्रयास

admin

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin