जयपुर

पाक विस्थापितों (Pak migrants)को नागरिकता (citizenship) देने के लिए लगेगा विशेष कैंप (special camp), 6 जिलों के 13 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को दी जाएगी नागरिकता

जयपुर। पाक विस्थापितों (Pak migrants) के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक नागरिकता (citizenship) विशेष कैंप (special camps) आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में 6 जिलों में बसे 13 हजार 150 पात्र विस्थापितों को नागरिकता दी जाएगी।

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि जालोर में 8 अक्टूबर को, बाड़मेर में 28 और 29 अक्टूबर को, जोधपुर में 9 नवबंर को, जैसलमेर में 17 और 18 नवबंर को, पाली में 22 नवबंर को एवं उदयपुर में 25 और 26 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जिला स्तर पर नए नागरिकता आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे तथा लंबित नागरिकता आवेदनों का निस्तारण कर नागरिकता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अब तक 2393 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।

Related posts

वायरल वीडियो (viral video) को एफएसएल (FSL) ने माना सही, बढ़ सकती है निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर और उनके पति राजाराम गुर्जर की मुश्किलें

admin

पीएम को पायलट ने तो सीएम को जोशी ने लिखा पत्र

admin

माइनर मिनरल के 630 खनन प्लाटों की भारत सरकार के पोर्टल पर 6 दिसंबर से ई-नीलामी

admin