कोरोनाजयपुर

राजस्थान को कोरोना ( corona) मुक्त बनाने के लिए 8 से 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign)

जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना (corona) से बचाने के लिए 8 से 10 अक्टूबर तक विशेष वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में दूसरे डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण करने के साथ ही पहले डोज के लक्ष्य को भी शत प्रतिशत अर्जित करने का प्रयास किया जाएगा।

शर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के बारे में केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी उनसे विस्तार से दूरभाष पर चर्चा की है। प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 27 लाख वैक्सीनेशन डोज उपलब्ध हैं। केंद्रीय चिकित्सा मंत्री ने अभियान के दौरान आवश्यकता के अनुसार डोजेज उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज
शर्मा ने बताया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर आमजन का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 5 अक्टूबर तक 5 करोड़ 70 लाख 47 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोजेज दी जा चुकी हैं। इसमें 79.2 प्रतिशत यानी 4 करोड़ 7 लाख 95 हजार 284 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 39.7 यानी 1 करोड़ 62 लाख 4 हजार 763 लाभार्थियों को द्वितीय डोज कोविड वैक्सीन की दी जा चुकी है।

60 से अधिक उम्र की आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण
प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 69 लाख 89 हजार 353 व्यक्तियों को प्रथम डोज से टीकाकृत कर दिया गया है, जो कि भारत सरकार के सेन्सस डेटा के लक्ष्य के अनुसार 102.3 प्रतिशत है। कुल लक्ष्य 68 लाख 33 हजार व्यक्ति ही था। प्रदेश में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के 91 लाख 96 हजार 516 (87.4 प्रतिशत) व्यक्तियों को प्रथम डोज से टीकाकृत कर दिया गया है। इसी तरह 18 से 44 आयु वर्ग के 2 करोड़ 33 लाख 48 हजार 446 (68.4 प्रतिशत) व्यक्तियों को अब तक प्रथम डोज से टीकाकृत किया गया है।

16 जनवरी से प्रारंभ हुआ था प्रदेश में टीकाकरण
शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया था। इसमें 12 लाख 60 हजार 969 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज लगाई गई। कुल प्रथम डोज के विरुद्ध 10 लाख 60 हजार 448 को द्वितीय डोज लगाई गई है। प्रदेश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है।

एक दिन में 15 लाख लोगों के टीकाकरण की क्षमता
शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना प्रबंधन के बाद वैक्सीनेशन में भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल रही। चिकित्सा विभाग के पास एक दिन में 15 लाख लोगों को वैक्सीनेटेड करने की क्षमता है। वैक्सीन के संग्रहण के लिए 7500 चेन पॉइंट भी बना रखे हैं, जहां 4 करोड़ से ज्यादा डोजेज संग्रहित किए जा सकते हैं।

Related posts

सोमवार से शनिवार तक खुल सकेंगे राजस्थान के बाजार, होटल-रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स को दी राहत, राजस्थान सरकार ने जारी किये अनलॉक के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश

admin

राजस्थान में जनजाति क्षेत्रीय विद्यार्थियों के लिए बनेंगे अत्याधुनिक छात्रावास

admin

चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) डॉ. रघु शर्मा ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल फंक्शन में कहा, ‘संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में राजस्थान ने एक मिसाल कायम की’

admin