जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) कर्मियों (Employees) के लिए राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) योजना लागू

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) प्रबन्धन द्वारा 14 अक्टूबर को रोडवेज कर्मियों (Roadways Employees) के लिए राज्य सरकार के अनुरूप राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS)  योजना लागू करने के आदेश जारी किए गये हैं।

राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों के लिए RGHS  योजना राज्य सरकार के अनुरूप लागू करने के आदेश जारी किये गये हैं। इस योजना का लाभ लगभग 13 हज़ार कर्मचारियों को मिलेगा और रोडवेज पर 4 करोड़ रूपये का प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।

वर्मा ने यह भी बताया कि राजस्थान रोडवेज में राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजना (RGHS) लागू करने के लिए कर्मचारियो से विकल्प प्राप्त किया जायेगा। इस योजना का चयन करने वाले कार्मिकों को बीमा प्रीमियम (राशि  6100 रुपये प्रति कार्मिक  प्रतिवर्ष) का 50  प्रतिशत निगम द्वारा एवं 50 प्रतिशत कार्मिक वहन किया जाना है जिसकी 250 रुपये प्रतिमाह की दर से वेतन से कटौती की जावेगी तथा भविष्य में राज्य सरकार द्वारा प्रीमियम राशि में परिवर्तन किए जाने पर तदानुसार कटौती में परिवर्तन होते ही लागू होगा तथा इस योजना का चयन नहीं करने वाले कार्मिकों के लिए निगम द्वारा पूर्व में ही दी जा रही चिकित्सा सुविधा यथावत  लागू रहेगी।

Related posts

गुलाबी नगरी में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

admin

भारत (India) बोल्ड (bold) एजाज पटेल (Ejaz Patel) 325 रन!

admin

पिकअप (pickup) पलटने से कुचामन (kuchaman city) की 3 महिलाओं की मौत (death), डेढ़ दर्जन घायल

admin