कारोबारजयपुर

एचएमएसआई (HMSI) अगले साल (next year ) भारतीय बाजार में लांच कर सकती है इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) /एचएमएसआई) आगामी वित्त वर्ष (next year ) में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle/ईवी) बाजार में उतार सकती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आत्सुशी ओगाता ने बताया है कि त्योहारी सीजन के पश्चात कंपनी अपने डीलरों से ईवी स्कूटर के बाजार में उतारने को लेकर विचार करेगी।  

उल्लेखनीय है कि एचएमएसाई एक्टिवा और शाइन स्कूटर भारतीय बाजार में बेचती है। एचएमएसआई अपनी जापानी भागीदार कंपनी के साथ ईवी लांच करने को लेकर चर्चा कर चुकी है किंतु उसे भारतीय बाजार में ईवी को उतारने के लिए डीलरों के साथ विचार-विमर्श करना बेहद जरूरी है। विशेषरूप से कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने से पूर्व डीलरों के साथ विचार-विमर्श करना चाहती है। ओगाता के मुताबिक यह विचार-विमर्श दीपावली सीजन के बाद ही किया जायेगा.  

क्या कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन का भारत में परीक्षण शुरू कर दिया है, इस प्रश्न के जवाब में ओगाता ने कहा, ‘‘आधिकारिक रूप से ऐसा नहीं किया गया है लेकिन दिवाली के बाद हम अपने डीलरों के साथ इसकी व्यवहार्यता पर अध्ययन करेंगे।’’  उन्होंने कहा कि सरकार हरित ढांचे में निवेश को समर्थन दे रही है। ऐसे में कई घरेलू के साथ विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। ओगाता ने कहा, ‘‘लोगों ने छोटी दूरी की यात्रा के लिए ईवी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लेकिन लंबी दूरी की यात्रा और ग्रामीण इलाकों में अभी इंटरनल कम्बशन इंजन वाले दोपहिया की ही मांग है।’’

Related posts

The financial institution together with debtor invest in a cost bundle and amount the borrower is like capable manage

admin

Khloe Kardashian and you will Tristan Thompson’s relationships schedule

admin

झुंझुनूं में हादसा: हिंदुस्तान कॉपर खदान में फंसे 14 में से 10 लोग बाहर निकाले गए

Clearnews