कृषिजयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में 7 जिलों (7 Districts) के 3 हजार 704 गांव (3704 Villages) अभावग्रस्त (Lacking)घोषित

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने इस वर्ष मानसून में जल जमाव और बाढ़ आदि से खरीफ की फसल में खराबा होने के कारण प्रदेश के 7 जिलों (7 Districts) के 3 हजार 704 गांवों (3704 Villages) को अभावग्रस्त (Lacking) घोषित किया है। इसके लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, खरीफ फसल 2021 के लिए विभिन्न जिलों में की गई विशेष गिरदावरी के आधार पर राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 के तहत इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।

विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में बारां जिले में सर्वाधिक 1236 गांव, झालावाड़ में 1177, कोटा में 485, बूंदी में 469, तथा टोंक जिले में 224 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में भी क्रमश: 72 और 41 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।

Related posts

सूर्यास्त बाद नाहरगढ़ अभ्यारण्य में लोगों का प्रवेश होगा बंद, वन विभाग अभ्यारण्य में जाने वाले रास्तों पर बनाएगा चैकपोस्ट, पुरातत्व और पर्यटन विभाग की मनमानी के कारण शहर के पर्यटन पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव

admin

1.40 लाख रुपये के घूस प्रकरण में बारां जिला के पूर्व कलेक्टर इंद्रसिंह राव गिरफ्तार

admin

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin