कृषिजयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में 7 जिलों (7 Districts) के 3 हजार 704 गांव (3704 Villages) अभावग्रस्त (Lacking)घोषित

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने इस वर्ष मानसून में जल जमाव और बाढ़ आदि से खरीफ की फसल में खराबा होने के कारण प्रदेश के 7 जिलों (7 Districts) के 3 हजार 704 गांवों (3704 Villages) को अभावग्रस्त (Lacking) घोषित किया है। इसके लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, खरीफ फसल 2021 के लिए विभिन्न जिलों में की गई विशेष गिरदावरी के आधार पर राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 के तहत इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।

विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में बारां जिले में सर्वाधिक 1236 गांव, झालावाड़ में 1177, कोटा में 485, बूंदी में 469, तथा टोंक जिले में 224 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में भी क्रमश: 72 और 41 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।

Related posts

50 जिलों वाला राजस्थान अब कुछ ऐसा दिखेगा,19 नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी

Clearnews

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस (SMS) में 2 और सैटेलाइट (Satellite) हॉस्पिटल में लगे 1 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (Oxygen Generation Plants) से उत्पादन (Production) शुरू

admin

जमीन नीलामी पर सियासी बवाल, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पीड़ित परिवार के साथ पहुंचे सीएमआर, की मुआवजे की मांग

admin