जयपुरताज़ा समाचार

कृतज्ञ राष्ट्र (Grateful Nation) ने सरदार पटेल (Sardar Patel) और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की

कृतज्ञ राष्ट्र (Grateful nation)  ने आज पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ( Sardar Patel) की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जहां पटेल की जयंती यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ट्वीट के जरिये श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में कहा कि “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रियासतों के एकीकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले सरदार पटेल का मानना था कि एकता में सभी समस्याओं को हराने की शक्ति निहित है। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए संकल्पबद्ध रहते सरदार पटेल के उच्च आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया है । 

इसके अलावा राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नागरिकों को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों में बंटे भारत को विषम परिस्थितियों में भी एक राष्ट्र बनाने का भागीरथी कार्य किया। 

जयपुर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी।  नेहरा ने इस मौके पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की |

Related posts

राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

Clearnews

नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में 3 से 5 नवम्बर तक रहेगा सूखा दिवस

Clearnews

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिन राजस्थान में संघ शिक्षार्थियों को देंगे मार्गदर्शन

Clearnews