जयपुर

तेज गति (Over speeding) बेकाबू (uncontrolled) ऑडी कार (Audi car) ने 11 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत (one killed), 10 घायल (10 injured)

जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत ने अस्पताल जाकर घायलों के हाल जाने, मुआवजा राशि का किया ऐलान

जोधपुर। जोधपुर के एम्स रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार (Over speeding) बेकाबू (uncontrolled) ऑडी कार (Audi car) ने 11 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 16 साल के एक लड़के की मौत (one killed) हो गई, जबकि 10 लोग घायल (10 injured) हो गए। इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह कार चालक ने ऑडी से नियंत्रण खो दिया और कार वाहनों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी।

जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 साल के अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर पाल रोड से एम्स की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास भीड़ के बीच कार अचानक बेकाबू हो गई। बेकाबू कार ने पहले कुछ दुपहिया वाहन सवारों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक हवा में काफी ऊंचाई तक उछल कर सड़क पर जा गिरे। इस टक्कर के बाद कार की रफ्तार ज्यादा तेज हो गइ्र।

इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपडिय़ों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। झोपडिय़ों के बाहर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद कार अपने आप थम गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों का एम्स में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जोधपुर पहुंचते ही घायलों से मिलने पहुंचे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जोधपुर पहुंचते ही घायलों से मिलने एम्स अस्पताल गए और उन्होंने घायलों के परिवारजनों से मुलाकात की और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश प्रदान किए ।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं दुर्घटना में मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए, गंभीर घायल को एक लाख रुपए तथा अन्य घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

Related posts

जयपुर में दुपहिया वाहनों की टक्कर से विवाद बढ़ा, युवक की पीट-पीटकर हत्या..कर्फ्यू के हालात..!

Clearnews

अजमेर (Ajmer) में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री (plastic pipe factory) में लगी भीषण आग (fire), लाखों का माल जलकर राख

admin

राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

Clearnews