जोधपुर

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) वैट (VAT) पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) का यू-टर्न (U-turn), कहा सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कर दिए, तो हमें भी कम (reduce) करने पड़ेंगे

जोधपुर। राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम (reduce) हो सकते हैं। अभी तक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर लगने वाले मूल्यवर्धित कर यानी वैट (VAT) को कम नहीं करने पर अड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने इस मामले पर मंगलवार को यू-टर्न (U-turn) ले लिया। उन्होंने जोधपुर में कहा कि जब सब राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए, तो हमें भी कम (reduce) करने पड़ेंगे।

एक दिवसीय जोधपुर यात्रा पर पहुंचे गहलोत ने शहर से सटे जालेली फौजदार गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन कर वहां मौजूद लोगों से उनके काम होने या नहीं होने के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आयोजित सभा में गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार भी पेट्रोल व डीजल पर वैट कम कर लोगों को राहत प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर जबरन टैक्स लगा लोगों को बहुत लूटा है। केंद्र ने थोड़ा-थोड़ा करके पेट्रोल-डीजल के दाम 25 रुपए तक बढ़ा दिए, अब थोड़ी सी राहत प्रदान की है। केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को और कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैट कम करने से होने वाले नुकसान को राज्य सरकार वहन करेगी।

गहलोत लगातार इस बात पर अड़े रहे कि इससे राज्य की आमदनी प्रभावित होगी। राज्य की आर्थिक स्थिति पहले से खराब है। ऐसे में हम पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने कुछ समय पूर्व ही टैक्स में कटौती कर आमजन को राहत प्रदान की थी। इसके बाद कई भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी वैट कम करना शुरू कर दिया। प्रदेश में भाजपा की ओर से भी लगातार सरकार पर वैट कम करने का दबाव बनाया गया। इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने वैट में कमी नहीं की। दो दिन पूर्व कांग्रेस शासित पंजाब ने भी वैट को कम कर दिया। इसके बाद से ही राजस्थान सरकार पर वैट कम करने का दबाव बढ़ गया। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री का वैट कम करने का बयान सामने आ गया।

Related posts

छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की तिथियां बढ़ाई

admin

प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस का पहरा, पास से ही होगा आवागमन

admin

अस्थाई बेरोजगारों को सरकार देगी नि:शुल्क राशन

admin