जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान (Rajasthan) में ‘ निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य’ शिविरों (camps) का शुभारंभ (Inauguration) 14 नवंबर से, चिकित्सा सचिव (Medical Education Secretary) ने लिया तैयारियों (preparations) का जायजा

राजस्थान (Rajasthan)  में 14 नवम्बर से 31 मार्च तक संचालित होने वाले ‘मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य’ शिविरों (camps) के आयोजन की तैयारियों (preparations) के संबंध में शनिवार, 13 नवंबर को चिकित्सा शिक्षा वैभव (Medical Education Secretary)गालरिया ने आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तर से मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ करेंगे। ये शिविर प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होंगे। चिकित्सा मंत्री शिविरों के शुभारंभ के अवसर पर बांसवाड़ा, भरतपुर, हनुमानगढ, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, अजमेर एवं बारां जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे एवं शिविर आयोजन के अनुभव साझा करेंगे।

राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश देते हुए

आमजन को उचित उपचार के लिए शिविर

स्वास्थ्य भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि यह अभियान आमजन को उचित उपचार उपलब्ध करवाने के उद्धेश्य से संचालित किए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीणजनों को इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से बाल रोग, स्त्रीरोग, नेत्र रोग, दंत रोग, आयुष विशेषज्ञों की उपचार-जांच सेवाओं के अतिरिक्त 48 तरह की खून की जांच, टीबी,लीवर संबंधी रोग, पेट संबंधी, गुर्दा, मलेरिया, ईसीजी, कॉमन कैंसर, प्रसवपूर्व जांचें,सिलीकोसिस व कुष्ठ रोगों इत्यादि गंभीर रोगों की जांच सुविधा भी ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करवायी जायेगी।

टेलिकंसल्टेंसी के जरिये 10 विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे परामर्श

गालरिया ने बताया कि इन शिविरों में गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों की पहचान कर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थानों पर सर्जरी-उपचार हेतु रैफर किया जायेगा।शिविर में इंटरनेट के माध्यम से ई-टेली कंसलटेंसी के जरिए सुपर स्पेशलिटी व स्पेशलिस्टों की ऑनलाइन कंसलटेंसी सेवा हेतु जोड़ा जायेगा। इसके लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के पांच सुपर स्पेशलिस्ट एवं स्वास्थ्य भवन से 10 विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं टेलिकंसलटेंसी के लिए पूरी अभियान अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगी।

गालरिया ने प्रत्येक शिविर की सूचना प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविरों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आशासहयोगिनियों, स्वास्थ्य मित्रों, कोविड सहायकों सहित स्थानीय स्वयं सेवी संस्थानों, मीडियाकर्मियों एवं पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त करने पर बल दिया।

डेंगू की रोकथाम के लिए रोजाना 20 हजार से ज्यादा लोगों सैंपल

चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश में डेंगू समेत मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए 20 हजार से ज्यादा लोगों के प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक सैंपल लेकर उनकी जांच करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि डेंगू रोगी की पहचान होने पर रोगी से राज्य स्तरीय टीम द्वारा फोन कर आसपास के क्षेत्र में डेंगू रोधी गतिविधियों के संचालन का भी फीडबैक लिया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र में गतिविधियां नहीं होने पर स्थानीय एंजेसियों से सुनिश्चित भी करवाया जा रहा है। 

गालरिया ने अधिकारियों को डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर पर सर्विलांस के दौरान सर्वे दलों को सेल्फी खींचकर भेजने, पॉजिटिव मरीजों के रजिस्टर्ड नंबर पर रैंडम फोन कर फीडबैक लेने व अधिकारियों को सर्वे दलों की एक्टिविटी के बारे में फीडबैक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रहा है, मौसमी बीमारियों सहित डेंगू को नियंत्रित करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

चिकित्सा सचिव  वैभव गालरिया ने सर्वे दल को न्यूनतम 50 घरों का सर्वे करने, प्रत्येक डेंगू रोगी के आस-पास के 50 घरों का सर्वे करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आईएचआईपी  पोर्टल पर मौसमी बीमारियों (डेंगू, चिकनगुनियां, मलेरियां इत्यादि) की रिपोर्टिग सुनिश्चित करने, घर-घर सर्वे एप पर शेष आशा एवं एएनएम का पंजीकरण एवं सर्वे कार्य की रिपोर्टिग करने के भी निर्देश दिए।

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन में आमजन के साथ विशेष सेवाओं से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश

admin

एक ही काम के तीन बिल पेश, तीनों बिलों की राशि में अंतर

admin

सचिवालय में नौकरी को जन सेवा बनाएं, 275 करोड़ से 3 ब्लॉक बना रहे: सीएम भजन लाल

Clearnews