उदयपुर

विधायक (MLA) के खिलाफ दुष्कर्म (Rape case) का मामला दर्ज (registered), दो वर्ष पूर्व भी लगे थे आरोप (allegations)

उदयपुर। दो वर्ष पूर्व दुष्कर्म के आरोप में समझौता कर बचे गोगुंदा विधायक(MLA) प्रताप भील के खिलाफ उदयपुर की एक युवती ने नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape case) करने का आरोप (allegations) लगाया है। युवति ने अंबामाता थाने में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में उसने एसपी को परिवाद सौंपा था, जहां से मिले आदेश के बाद मामला दर्ज (registered) किया गया। दो वर्ष पूर्व भी विधायक प्रताप भील के खिलाफ सुखेर थाने में एक अन्य महिला ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था, जिसमें पीडि़ता व विधायक के मध्य समझौता हो गया था।

पुलिस के अनुसार 37 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह उदयपुर में किराए का मकान लेकर रहती है। नौकरी की तलाश के दौरान उसका संपर्क प्रताप भील से हुआ। भील ने उसे अच्छा काम दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगी। मार्च 2020 में विधायक उसके घर आए और ड्राइवर को बाहर भेजकर उससे संबंध बनाया। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। बाद में उसे शादी करने का झांसा देकर जयपुर ले गए, जहां भी उससे दुष्कर्म किया।

तीन माह पूर्व विधायक ने अपने मित्र को उसके घर भेजा और देबारी फार्म हाउस पर बुलाकर दुष्कर्म किया। साथ ही विश्वास दिलाया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बाद वह उससे शादी कर लेगा। 14 अक्टूबर, 2021 को विधायक और उसका पीए उसे टाइगर हिल ले गए, जहां इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से विधायक, उसका पीए, और मित्र लगातार उसे धमकी दे रहे हैं।

इस संबंध में महिला ने अधिवक्ता के जरिए बुधवार सुबह एसपी को परिवाद देकर न्याय की गुहार लगाई थी। केस दर्ज होने के बाद विधायक प्रताप भील का कहना है कि उन्हें केस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर एएसपी सिटी गोपाल सिंह मेवाड़ा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रकरण जनप्रतिनिधि के खिलाफ होने के कारण इसकी जांच सीआईडी को सौंपी गई है।

Related posts

पफ थ्रोटेड बैबलर चिड़िया की राजस्थान में पहली(1st) उपस्थिति दर्ज

admin

मेनारियां, हितेश पटेल व साहिल भाष्कर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स चयनित

admin

जरूरतमंद परिवारों का दोबारा शुरू हुआ सर्वे

admin