जयपुर

कोविड संक्रमण (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy) की पालना के निर्देश (Instructions)

राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए किए गए व्यापक प्रयासों ने देश भर में प्रशंसा हासिल की थी। कई माह तक कोरोना मामलों की संख्या बहुत कम रहने के बाद एक बार पुन: इन मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण बढ़े नहीं, इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष सतर्कता और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि बीते त्यौहारी सीजन और वर्तमान में जारी शादी सीजन के दौरान कोरोना नियमों की काफी अनदेखी की जा रही है। नतीजतन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इसका फैलाव अधिक ना हो इसके लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy)के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश(Instructions) दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस स्ट्रेटजी में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और बिहेवियर सम्मलित है।

जिलों में कोविड जांच की संख्या में वृद्धि और संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की तुरंत जांच के लिए अधिकारियों से कहा गया है। जिससे कि संक्रमण को बढऩे से तुरंत रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि संक्रमित मरीज के क्षेत्र में सघन एक्टिव व पेसिव सर्वेलेस की कार्रवायी की जाए। कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज के साथ दूसरी डोज नहीं लेने वाले पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर टीकाकरण पूर्ण कराया जाए।

गालरिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन आने वाले कोविड मरीजों की संख्या व उनके ट्रेंड की भी समीक्षा की जाए। जिससे कि संक्रमण को रोकने के लिए कारगर उपाय किए जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना जरुरी है तभी संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि तुरंत कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं जिससे आप सुरक्षित रह सकें

Related posts

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, विधानसभाध्यक्ष डा. सीपी जोशी ने बजट सत्र का लेखा—जोखा पेश किया

admin

2023 चुनावों में गहलोत के हाथ रहेगी कांग्रेस की कमान, विरोधियों का होगा पत्ता साफ

admin

जयपुर के प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न

Clearnews