जयपुरताज़ा समाचार

सूने मकानों (deserted houses) को निशाना बनाकर चोरी करने वाला नकबजन (Nakbajan) गिरफ्तार (arrested) 1 दर्जन (1 dozen) से अधिक दर्ज हैं चोरी के मामले

श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूने पड़े मकानों (deserted houses) को निशाना बनाकर चोरी करने वाले राज्य स्तर के नकबजन (Nakbajan) को गिरफ्तार(arrested)  करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी ने करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ तथा राज्य के अन्य जिलों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी 1 दर्जन (1 dozen) से अधिक चोरी के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

 करौली एसपी मृदुल कछावा ने बताया कि जिले में सूने मकानों में होने वाली चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थानाधिकारी श्री महावीरजी धर्म सिंह मय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य स्तर के नकबजन पिंटू उर्फ जितेंद्र मीना पुत्र रामा और रामलखन मीना निवासी भोंटवाड़ा थाना श्री महावीरजी को गिरफ्तार कर महावीर जी व गुढ़ाचंद्रजी मैं हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है।

 एसपी कच्छावा ने बताया कि 21 नवंबर की रात नौरंगाबाद निवासी मनोज कुमार जैन के घर से अज्ञात चोर घर आलमारी के ताले तोड़ कमरे तथा अलमारियों में रखे सोने चांदी के आभूषण बर्तन तथा करीब डेढ़ लाख नगद रुपए चोरी कर ले गए। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद एवं सीओ हिंडौन सिटी किशोरी लाल के नेतृत्व में थानाधिकारी धर्म सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने नकबजनी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों का राज्य के समस्त थानों से रिकॉर्ड प्राप्त कर चालन शुदा लोगों से कड़ाई से पूछताछ की। आसूचना एकत्रित कर चोरी की वारदात में लिप्त आरोपी को चिन्हित किया। जिसे मुखबिर की सूचना पर देवनारायण तिराहे से टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

 पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी भगवान सिंह माली निवासी रानोली के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात के अलावा थाना नादौती क्षेत्र के गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र में तीन बार चोरी करना तथा जिले के अलावा दोसा सवाई माधोपुर चित्तौड़गढ़ में भी चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी से कड़ाई से पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातें के खुलने की पूरी संभावना है।

Related posts

नगर निगम जयपुर ग्रेटर में रिश्वत मामलाः आरोपितों रिकॉर्डिंग वाले कमरे पर लेकर गयी एसीबी( ACB), 2 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे, मामला दर्ज होने पर RSS का स्पष्टीकरण, मारपीट मामले में चारों पार्षदों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट, निलम्बित महापौर सौम्या को 15 दिन का समय

admin

भरतपुर में गौकसी (Cow slaughtering) के लिए 23 गाय और बछड़े लेकर उत्तर प्रदेश (UP) की ओर जाता एक ट्रक और 20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब (Illicit liquor) जब्त

admin

राजस्थान रिफाइनरी ( Rajasthan refinery) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लगाएंगे 450-450 लीटर प्रति मिनट क्षमता के 5 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

admin