जयपुर

कुन्नूर हादसे (Coonoor accident) में शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव (Sqn leader Kuldeep Singh Rao) के परिवार को एक करोड रुपए (one crore rupees) की सहायता (assistance) राशि की घोषणा (Announcement)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट कर दी जानकारी

जयपुर। कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे (Coonoor accident)में सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद हुए झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द गांव के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव (Sqn leader Kuldeep Singh Rao) के परिजनों को राजस्थान सरकार एक करोड़ (one crore rupees) सहायता (assistance) राशि देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट कर इसकी जानकारी दी है।

कुलदीप राव सीडीएस रावत को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के सह पायलट थे। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द के रहने वाले थे और एक बेहतरीन पायलट के रूप में उनकी पहचान थी। उनके पिता रणधीर सिंह राव भी नौ सेना से रिटायर्ड हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को ही शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। कुलदीप के परिवार के सदस्य जयपुर में रहते हैं। उनका करधनी में रावण गेट के पास विला है। इसमें ही कई वर्षो से रह रहे हैं। कुलदीप की दो साल पहले शादी हुई थी। एक बहन है वह भी वायुसेना में है।

शहीद कुलदीप सिंह अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ मुम्बई में रहते थे। उसी दौरान केन्द्रीय विद्यालय से उन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। मुम्बई से बीएससी आईटी की। इसके बाद उन्होंने एक साल तक प्राइवेट जॉब किया। दिसम्बर 2013 में एयरफोर्स ज्वॉइन कर लिया। बलगांव (आन्ध्रप्रदेश) में उनकी ट्रेनिंग हुई। उनकी पहली पोस्टिंग श्रीनगर में हुई। फिलहाल वो कोयम्बटूर में तैनात थे।

अपने टवीट में गहलोत ने लिखा कि कुन्नूर हैलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनूं राजस्थान के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिजनों को राज्य सरकार ने एक करोड रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस कठिन घडी में प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।

Related posts

उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को मिलेगा चांसलर अवार्ड

admin

दुर्रानी के साथ खेले गजराज की आईसीए ने की मदद

admin

बजी शहनाई, पावणों को दिया आमंत्रण।

admin