जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में पहले ही दिन (first day) 3.39 लाख से ज्यादा बच्चों (3.39 lakh children) का हुआ टीकाकरण (vaccinated)

राजस्थान (Rajasthan) में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए सोमवार से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन के पहले ही दिन (first day) सायं 5.30 बजे तक 3 लाख 39 हजार (3.39 lakh children) से ज्यादा लाभार्थियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। टीकाकरण (vaccinated) के पहले दिन प्रदेश भर के किशोर-किशोरियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश के 4,162 कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। आगामी दिनों में टीकाकरण की गति बढ़ाकर सभी स्कूलों में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। सभी सीएमएचओ को निजी व सरकारी स्कूलों, हॉस्टल प्रशासन से भी बात कर कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि भारत सरकार ने प्रदेश के 15 से 18 आयु वर्ग के 46 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया है, जबकि राज्य सरकार के लक्षित समूह के अनुसार इस आयु वर्ग के लाभार्थियों की संख्या लगभग 53.15 लाख है। उन्होंने बताया कि पहले दिन के टीकाकरण को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही हम लक्षित समूह का टीकाकरण समय पर कर लेंगे। इस आयु वर्ग को बच्चों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

गालरिया ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर वैक्सीनेशन करवा सकता है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के समस्त बच्चे (2007 या उससे पूर्व में जन्मे बच्चे) पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवा कर ही हम कोरोना जैसी महामारी से बचाव कर सकते हैं।

Related posts

कृतज्ञ राष्ट्र (Grateful Nation) ने सरदार पटेल (Sardar Patel) और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की

admin

30 अप्रेल से मसालों की खुशबू से महकेगा जेकेके, 9 मई तक होगा मसाला मेला आयोजित

admin

राजस्थान में 4615 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्तावों पर एसईसी ने की चर्चा

admin