जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान (Rajasthan) में 10 जनवरी से लगाई जाएंगी कोविड (covid-19) की प्रिकॉशन डोज (Precaution dose)

राजस्थान (Rajasthan) में 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमॉर्बिडिटी (कई बीमारियों से ग्रसित) 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 (covid-19) की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने संबंधित समूह के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रिकॉशन डोज (Precaution dose) लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन और कोविड अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोविड जैसी महामारी को मात दी जा सकती है।

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज Co-WIN में दर्ज दूसरी खुराक की तिथि से 9 माह (39 सप्ताह) पूर्ण होने पर दी जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को पूर्व में जिस कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकृत किया गया है, वही वैक्सीन प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डोज लगने के बाद वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी स्वत: ही अपडेट हो जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि राज्य में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या लगभग 24.15 लाख है। उन्होंने बताया कि इनमें स्वास्थ्य कर्मी 5.17, फ्रन्टलाइन कार्यकर्ता 6.48 और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 12.50 लाख है। उन्होंने संबंधित सभी लोगों से ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील की है।

गालरिया ने कहा कि कोमॉर्बिडिटी वाले 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज के लिए डॉक्टर को कोई सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविन एप पर कार्य करने वाले डिस्टि्रक्ट नोडल ऑफिसर एवं आरसीएचओ को जरूरी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। चिकित्सा विभाग प्रिकॉशन डोज के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related posts

राजस्थानः सीएम भजनलाल ने कहा कि जाखम बांध को जयसमंद बांध से जोड़ने की डीपीआर 4 माह में हो तैयार और प्रदेश में नदियों की हो इंट्रास्टेट लिंकिंग

Clearnews

50 फीसदी से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान

Clearnews

दुपहिया वाहन (Two wheeler Vehicle) खरीदने पर मिलेगा निशुल्क हेलमेट (Free Helmet) , परिवहन मंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा (Road Security) के लिए की गई पहल

admin