जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) पूरी तरह सजग (alert) और तैयार (ready) : चिकित्सा मंत्री मीणा

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 50 हजार सामान्य, 28 हजार ऑक्सीजन, 6 हजार आईसीयू बेड एवं 1500 नीकू, पीकू बैड उपलब्ध हैं। भारत सरकार द्वारा इन्डीकेडेट महत्वपूर्ण दवाइयों का तीस दिन का पर्याप्त बफर स्टॉक है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना (corona)केसेज में बढ़ोतरी जरूर है लेकिन मृत्यु दर बेहद कम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर (third wave)  से बचाव के लिए पूरी तरह सजग (alert) और तैयार (ready) है।

मीणा सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय द्वारा देश के छह राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश, दमन और दीव व राजस्थान) के साथ ली जा रही वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सभी राज्यों के चिकित्सा मंत्रियों के बातकर कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए किए जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

चिकित्सा मंत्री मीणा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के कुल एक्टिव केसेज 19 हजार 487 है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी की दर 5.26 है, जो भारत की साप्ताहिक दर 7.39 प्रतिशत से कम है। उन्होंने बताया कि कुल एक्टिव कैसेज में से 19 हजार 22 (98 प्रतिशत) होम आइसोलेशन में है एवं शेष 445 अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में ऑमिक्रॉन के 529 मरीज हैं। उन्होंने बताया कि जिनोम सिक्वेंसिंग में पॉजिटिव मरीजों में से लगभग 92 प्रतिशत ओमिक्रोन के ही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रतिदिन लगभग 63 हजार सैम्पल लिये जा रहे है, जिसकी संख्या को आने वाले दिनों में 1 लाख तक ले जाया जाएगा।

मीणा ने कहा कि कोरोना प्रबंधन से लेकर वैक्सीनेशन हर मामले में राजस्थान अव्वल रहा है। राज्य में अब तक 92.6 प्रतिशत आबादी को कोविड़ की प्रथम डोज एवं इनमें से 76 प्रतिशत को द्वितीय डोज (18+आयु) लगाई जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में लक्ष्य 46,81 लाख में से 18.40 लाख किशोर किशोरियों ( 39.9 प्रतिशत) को प्रथम डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य कर्मी, फन्टलाईन वर्क्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को लगभग 1 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया तीसरी लहर की तैयारी के लिये 461 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट तैयार किये गये है। 40 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व अन्य उपकरणों से 1 हजार मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में कोवैक्सीन टीके उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।

बैठक में राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया सहित अन्य राज्यों के चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related posts

राजस्थान के सीएम भजन लाल ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग, दिया कुमारी को वित्त तो डॉ. बैरवा उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा

Clearnews

रोडवेज की 18 मार्गों पर नई सेवाएं 10 अगस्त से

admin

पहचाने गए हत्यारे..! हत्याकांड की जांच के लिए DGP ने गठित की SIT, हत्यारों पर 5-5 लाख का इनाम

Clearnews