दिल्लीराजनीति

सीएम अरविंद की राजनीतिक विरासत संभालने में जुटीं पत्नी सुनीता..शुरू किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान

दिल्ली के कथित शराब घोटाला कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। अदालत ने उनकी हिरासत की अवधि 2 अप्रेल तक के लिए बढ़ा दी है। इन स्थितियों के बीच सीएम केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल की ओर से राजनीतिक बागडोर संभालने में लगी हैं।
उन्होंने एक बार फिर से अपना संबोधन दिया और कहा कि कोर्ट में बोलने के लिए बहुत हिम्‍मत की जरूरत होती है। उन्होंने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान शुरू करने की भी जानकारी दी। सुनीता केजरीवाल ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अभियान चलाने की घोषणा की है। बता दें कि कोर्ट ने अपने आदेश में सुनीता केजरीवाल को पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की इजाजत दे रखी है।
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘ उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) जो कुछ कोर्ट के सामने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए, पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं। देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है। आपने अरविंद केजरीवाल को अपना भाई, अपना बेटा कहा है। क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे?

Related posts

कौन होगा राजस्थान का अगला राज्यपाल?

Clearnews

राजभवन में धरना समाप्त, दोबारा भेजा जाएगा सत्र बुलाने के लिए पत्र

admin

नई भूमिका को तैयार सचिन पायलट, बस आलाकमान से संकेत मिलने का है इंतजार

Clearnews