दिल्लीराजनीति

कौन हैं दिल्ली की नयी सीएम आतिशी मार्लेना सिंह और क्या है मिर्जापुर से उनका संबंध..!

जब आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना सिंह को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया, तब देश में हलचल मच गई। लोग अब दिल्ली की इस नई सीएम के बारे में जानने के इच्छुक हैं। क्या आप जानते हैं कि आतिशी का उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से खास नाता है? दरअसल, आतिशी मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के अनंतपुर गांव की बहू हैं।
जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, पूरे मिर्जापुर, खासकर उनके ससुराल गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि गांव की बहू अब दिल्ली की सत्ता पर बैठेगी, जो उनके लिए गर्व की बात है।
मिर्जापुर से आतिशी का संबंध
आतिशी की शादी 2006 में बीएचयू के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. पंजाब सिंह के बेटे प्रवीण सिंह से हुई थी। प्रवीण सिंह आईआईटी दिल्ली से बीटेक और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई करने के बाद कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम कर चुके हैं। हालांकि, बाद में वह सामाजिक सेवाओं में शामिल हो गए। प्रवीण का परिवार लंबे समय से वाराणसी में रह रहा है। आतिशी और प्रवीण की मुलाकात दिल्ली में हुई थी, जिसके बाद उनका विवाह संपन्न हुआ।
आतिशी के ससुर कौन हैं?
आतिशी के ससुर प्रो. पंजाब सिंह एक प्रसिद्ध शख्सियत हैं, जो बीएचयू के पूर्व कुलपति रहे हैं। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और कृषि शिक्षा विभाग में सचिव के तौर पर भी सेवाएं दी हैं। मिर्जापुर के बरकछा में स्थित बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिण परिसर की स्थापना का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।
दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित यह पद संभाल चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, पार्टी ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना। उनके ससुराल गांव अनंतपुर में इस घोषणा के बाद से जश्न का माहौल है, और गांववाले इसे अपने लिए गर्व की बात मान रहे हैं।

Related posts

कर्नाटकः सिद्धारमैया ने सीएम, डीके ने डिप्टी सीएम और 8 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

Clearnews

आखिरी चरण की वोटिंग से पहले दिल्ली से निकल जाएंगे पीएम मोदी

Clearnews

अगर मैं शरद पवार का बेटा होता तो मुझे मौका मिलता: अजित पवार

Clearnews