जयपुरटेक्नोलॉजी

अब दूर होगा जयपुर की सड़कों पर पसरा अंधेरा

जयपुर। मेट्रो सिटी के रूप में विकसित हो रहे जयपुर शहर की सड़कों पर पसरा अंधेरा अब दूर होने लगेगा। जयपुर नगर निगम को बुधवार को पांच इलेक्ट्रिक होइस्ट मशीनें मिल गई है। इन मशीनों की मदद से रोड लाइटों के बंद होने की शिकायतों का आसानी से निपटारा होगा।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सुबह अपने निवास के बाहर इन होइस्ट को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त वीपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर धारीवाल ने कहा कि निगम के पास मात्र दो पुरानी होइस्ट मशीनें थीं। जिनसे रोड लाइटों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा था। इसलिए 1 करोड़ 10 लाख की लागत से नई होइस्ट की खरीद की गई है।

निगम आयुक्त वीपी सिंह ने कहा कि निगम में मौजूद दो होइस्ट मशीनें 20 साल पुरानी थी, इसलिए नई होइस्ट की खरीद की गई। नई होइस्ट 16 मीटर की ऊंचाई तक कार्य करने में सक्षम हैं। एक मशीन का मूल्य 18.55 लाख रुपए है।

इन मशीनों का उपयोग शहर के विभिन्न हिस्सों में विद्युत प्रकाश व्यवस्था, सड़क एवं मुख्य मार्गों पर हाईमास्ट लाइटों की व्यवस्था, मुख्य मार्गोंं पर पेड़ों की छंटाई व बिजली के तारों पर आने वाले पेड़ों की छंटाई, विद्युत शाखा और उद्यान शाखा में लिया जाएगा।

Related posts

आयुर्वेद विभाग में एक हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी

admin

मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, जल जीवन मिशन की समय सीमा मार्च 2026 तक बढ़ाई जाए

admin

JJM की प्रगति (Progress) की समीक्षालक्ष्यों (review goals) को निर्धारित सीमा (prescribed limit) में पूरा करने के लिए समय की बचत के हर संभव प्रयास हो-ACS

admin