कोरोनाजयपुरशिक्षास्वास्थ्य

अब स्कूल भेजेंगे कोरोना से बचाव के संदेश

जयपुर। अब जल्द ही अभिभावकों को स्कूलों की ओर से कोरोना से बचाव के संदेश दिए जाएंगे। स्कूल अभिभावकों के ऑनलाइन ग्रुपों में यह संदेश भेजेंगे।

संभागीय आयुक्त के सी वर्मा ने शनिवार को जवाहर नगर स्थित सेंट एडमंड स्कूल के स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों मे जाकर स्कूल के शैक्षणिक एवं अन्य स्टॉफ को कोरोना से बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। स्कूलों में प्रचार सामग्री का वितरण और प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

वितरित किए जा रहे कोरोना बचाव पोस्टर को स्कूल में किसी आसानी से दिखने वाली जगह पर चस्पा किया जाए। स्कूल के फेसबुक पेज, अभिभावक समूहों, उनके व्हाट्सअप ग्रुपों में भी प्रेशित किया जाए।

प्राथमिकता यह रहे कि जब भी स्कूल खुलें और बच्चे यहां आएं, तब तक कोरोना से बचाव के उपाय सभी बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टॉफ के व्यवहार में शामिल हो जाए।

Related posts

फोटो ट्वीट कर पूनिया ने गहलोत को घेरा, कहा इस बच्ची को क्या मुंह दिखाएंगे?

admin

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: सात विधानसभा क्षेत्रों में 69.29 प्रतिशत मतदान, खींवसर में सर्वाधिक 75.62 प्रतिशत मतगणना..अब 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना

Clearnews

बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर जिला कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार

admin