क्राइम न्यूज़

राजस्थान एसीबी की कार्यवाहीः दिल्ली में यूआईएआई का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

जयपुर। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी राजस्थान) ने आज मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए, नई दिल्ली स्थित यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (यूआईएआई) के एडीजी रैंक के अधिकारी पंकज गोयल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही एसीबी राजस्थान के महानिदेशक बी.एल. सोनी और एडीजी दिनेश एम.एन के निर्देश पर एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने की।

एक लाख रुपए की मांगी गई थी रिश्वत

एसीबी के डीजी सोनी ने बताया कि कोटा एसीबी को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता लोकमित्र कार्य की अनुमति चाहते थे और इसके लिए दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय से अनुमति मिलनी थी। अनुमति के लिए यूआईएआई के अधिकारी पंकज गोयल ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए एसीबी राजस्थान ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।

Related posts

एनआईए करेगी जांच: केजरीवाल पर आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप

Clearnews

शनिवार अलसुबह जयपुर पुलिस की 1007 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 344 को किया अरेस्ट

Clearnews

उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर के हाईवे स्थित ढाबे पर चला बुलडोजर, थाना सुखेर-एनएचएआई की कार्रवाई

Clearnews