उदयपुरराजनीति

नेशनल क्राइम रिपोर्ट (NCR) के अनुसार देश में सबसे ज्यादा अपराध (highest crime) राजस्थान (Rajasthan) में पर कांग्रेस (Congress) ने 50 साल राज (rule) के बावजूद आखिर किया क्याः पूनियां

राजस्थान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सतीश पूनियां का कहना है कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट (NCR) के अनुसार देश में सबसे ज्यादा अपराध (highest crime) राजस्थान (Rajasthan) में है। आजादी के बाद कांग्रेस ने 70 में से 50 बरस तक राज (rule) किया लेकिन किया क्या? किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर उज्जवला योजना भाजपा की देन है। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है और उसके बाद गायब हो जाती है। अभी पूरी कांग्रेस राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ट्रविटर पर जिंदा है। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता अनुशासित व परिश्रमी है।

धारियावाद और वल्लभनगर में उपचुनाव के दौरान प्रचार करने पहुंचे पूनियां ने ये बातें उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि थाने से थानेदार के कार के टायर चोरी हो जाते है यह राजस्थान की स्थिति है। उन्होंने बगावत को लेकर कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता नीचे जो काम करता है वह अनुशासित है और वहीं हमारी ताकत है, सब ठीक हो जाएगा। भाजपा का संसदीय दल जो फैसले करता है, हम उसमें बंधे है। टिकिट को लेकर पार्टी का नीतिगत फैसला था और उसी के चलते राजस्थान व मध्यप्रदेश में परिवार के किसी सदस्य को टिकिट नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेरोजगार आंदोलन कर रहे हैं। किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। हमारे तीन बड़े मुद्दे हैं बेरोजगारी, किसान और क्राइम। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद दीया कुमारी आदि मौजूद थे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।

Related posts

‘पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग’ पोस्ट पर एलन मस्क ने एमपी प्रियंका चतुर्वेदी का समर्थन किया

Clearnews

ओडिशा में अचानक बढ़ गयी है शंख बजाने वालों की मांग…!

Clearnews

कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों का आज भारत बंद

admin