उदयपुरक्राइम न्यूज़

पुलिस पर फायरिंग का आरोपी कोल्हापुर से गिरफ्तार : फर्जी लाइसेंस, आरसी, आधार कार्ड बरामद, मुंबई, पुणे से गाड़ियां चोरी कर तस्करों को बेच रहा था

उदयपुर में कानोड़ थाना पुलिस की टीम ने इस साल मार्च महीने में नाकाबंदी कर रही खेरोदा पुलिस की टीम पर फायरिंग कर फरार चल रहे आरोपी दिनेश कुमार पुत्र मालाराम गोयत निवासी पादरड़ी खुर्द थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर को कोल्हापुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, एक फर्जी आरसी, दो मोबाइल और दो अलग-अलग पते के आधार कार्ड मिले हैं।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 12 व 13 मार्च 2023 की मध्य रात नाकाबन्दी में थाना खेरोदा पुलिस की टीम ने एक बिना नंबरी सन्दिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे अज्ञात बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए होटल मारवेल के पास स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गए। स्कॉर्पियो की तलाशी में मिला 395 किलो अफीम डोडा चूरा व एक पिस्टल जप्त कर थाना खेरोदा में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच एसएचओ कानोड़ द्वारा की जा रही थी।
एसपी यादव ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ मनीष कुमार खोईवाल के नेतृत्व मे गठित की गई टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले के आरुई दिनेश कुमार गोयत को कोल्हापुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई, पुणे आदि स्थानों से क्रेटा, स्कॉर्पियो व एक्सयूवी गाड़ियां चोरी कर अफीम डोडा चूरा तस्करी करने वाले तस्करों को बेचता है। आरोपी से पुलिस की टीम गहनता से अनुसंधान कर रही है।

Related posts

लोकसभा चुनाव से पहले पड़ोसी देशों से बड़े कांड की आशंका, पकड़े गये 8774 सिमकार्ड और नेपाली मुद्रा

Clearnews

संभल हिंसा: 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी, नुकसान की भरपाई इन्हीं से होगी

Clearnews

722 करोड़ स्वीकृति, श्रेय लेने की होड़ में भाजपा-कांग्रेस

admin