अलवरजयपुर

अवैध खनन (Illegal mining) और परिवहन (Transportation) के खिलाफ राजस्थान भर में (across Rajasthan) कार्यवाही तेज

45 से अधिक वाहन जब्त, करोड़ों रुपये के जुर्माने के साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज

राजस्थान भर (across Rajasthan)  में अवैध खनन (Illegal mining) और परिवहन (Transportation) के खिलाफ कार्यवाही जारी है। खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में राज्य में रात्रिकालीन कार्यवाही में अवैध परिवहन के 45 से अधिक वाहन जब्त किये हैं। वहीं सीकर के नीम का थाना, झुन्झुनू के उदयपुरवाटी, पाली रायपुर के झाला की चौकी सहित कई स्थानों पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उदयपुरवाटी के ही बागोली में वन क्षेत्र में अवैध खनन पर वन विभाग से समन्वय बनाकर कार्यवाही करवाई जा रही है। राज्यभर में पुलिस प्रशासन और खान विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।

 डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नीम का थाना में लौह अयस्क के पांच वाहन जब्त किये गये हैं। वहीं नीम का थाना सीकर में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी के ही वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वन विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए एफआईआर की कार्यवाही जारी है। बाघोली में 700 टन लौह अयस्क का अवैध भण्डारण भी पाया गया। यहां अवैध खनन को देखते हुए 27 लाख रु. का जुर्माना भी लगाया गया है।

 इसी तरह से सवाई माधोपुर में अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त किये गये हैं। टोंक जिले में बरौनी में चार और पीपलू में सात वाहन जब्त किये गये हैं। कोटपूतली के पावटा में भी कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही जयपुर एसएमई प्रताप मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा की जा रही है। जयपुर के चंदवाजी, बस्सी और कानोता में कार्यवाही करते हुए 3 वाहन जब्त किये गये हैं। करौली में 3 वाहन बजरी के अवैध परिवहन और भरतपुर में दो वाहन अवैध डस्ट के जब्त किये गये हैं।

 एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर संभाग के ऋषभदेव में फेल्सपार का अवैध परिवहन करते हुए पाचं ट्रोला जब्त किये गये हैं। अतिरिक्त निदेशक उदयपुर महेश माथुर के नेतृत्व में संभाग में पिछले दो तीन दिन में 10 वाहन जब्त करने और एक अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए कुल करीब 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई है। राजसमंद में एक वाहन जब्त किया गया है। इसी तरह से भीलवाड़ा में 6 वाहन जब्त किए गए हैं जिसमें एक चाइना क्ले, 3 मेसनरी स्टोन और 2 अवैध बजरी परिवहन के वाहन जब्त किये गये हैं। भीलवाड़ा के ही मांडल में दो वाहन जब्त किये गये हैं।

Related posts

राजस्थानः सीएम भजनलाल शर्मा को हुआ कोरोना, हुए क्वारंटीन

Clearnews

50 राज्य मार्ग जल्द घोषित हों नेशनल हाईवे: गहलोत

admin

आरएसजीएल को 56 करोड़ सालाना कारोबार से 8 करोड़ 13 लाख का लाभ, सदस्यों को दिया जाएगा लाभांश

admin