मनोरंजन

अदा नहीं है ‘द केरल स्टोरी’ की हीरोइन अदा शर्मा का असली नाम, तो फिर क्या है उनका असली नाम जानिये..!

अदा शर्मा ये नाम तो सुन ही लिया होगा आपने..? पिछले करीब एक महीने से यह नाम चर्चा में है और इसलिए है क्योंकि धर्मांतरण, ज्यादतियों और इस्लामिक चरमपंथी संगठन आईएसआईएस को लेकर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों खासी चर्चा में है। इस फिल्म में पीड़ित लड़की का मुख्य किरदार अदा ने ही निभाया है। लेकिन, एक बार बता दें कि अदा शर्मा का असल नाम अदा बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपना नाम बदल लिया है।
तो क्या है अदा का असली नाम
सवाल उठता है कि अदा शर्मा का असली नाम आखिर क्या है। इस बात का खुलासा खुद अदा ने किया है कि उन्होंने केवल फिल्मों में काम करने के लिए ही अपना नाम अदा रखा है। कुछ दिनों पहले यूट्यूबर पावनी मल्होत्रा को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनका असली नाम ‘चामंडेश्वरी अय्यर’ है। चूंकि यह नाम साधारण बोलचाल की भाषा में कुछ कठिन है इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया। अदा शर्मा बॉलीवुड में करीब 1 दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रही हैं। अदा शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘1920’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अदा ने ‘हम हैं राही कार के’ ‘हर्ट अटैक’, ‘हंसी तो फंसी’ ‘कमांडो-2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

Related posts

आ गया है सावन भीगे हैं तन मन

admin

सारा-विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ हुई लीक, पाइरेसी गैंग का शिकार बनी

Clearnews

भारत में होगी ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023′, देश को रिप्रेजेंट करेंगी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी

Clearnews