- एमएल लाठर का डीजी बनने का रास्ता लगभग साफ
- राजस्थान सरकार ने सोमवार को आधी रात के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अफसरों के तबादले कर दिए। जिन पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए उनमें तीन डीजी स्तर के अधिकारी और दो एसपी शामिल हैं। डीजी जेल बीएल सोनी को एसीबी का डीजी बनाये जाने से समझा जा रहा है कि इससे एमएल लाठर का डीजी बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।
डूंगरपूर कलेक्टर कानाराम हटाए गए
उदयपुर संभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग की खाली सीटों को भरने के लिए उग्र आंदोलन को समय रहते नियंत्रित किया जा सकता था लेकिन ऐसा कर पर पाने मे डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम विफल रहे। इसलिए उन्हें जिला कलेक्टर के पद से हटाकर स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश को विवादों में रहने के कारण संभागीय आयुक्त उदयपुर के पद पर लगाया गया है।
सोनी होंगे डीजी एसीबी
पिछले दिनों डीजी आलोक त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने के बाद से डीजी एसीबी का पद रिक्त था। इस पद पर अब बीएल सोनी को लगाया गया है। इस तरह डीजी जेल पद रिक्त हो गया जिस पर डीजी गृह रक्षा राजीव कुमार दासोत को डीजी जेल का प्रभार दिया गया है। उत्कल रंजन साहू को गृह रक्षा का डीजी बनाया गया है। इसी तरह डूंगरपुर के एसपी जय यादव की जगह जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी कालू राम रावत को लगाया गया है। जय यादव को सीआईडी सीबी में एसपी लगाया गया है। इसी तरह साहू के जाने से रिक्त हुए आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक को दिया गया है।