ताज़ा समाचारसीकर

राजस्थान के सीकर जिले में बिदाई के बाद घर से 15 किलोमीटर दूर फायरिंग में दूल्हा-दुल्हन घायल, कनपटी पर गोली लगने से दुल्हन गंभीर

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके में शनिवार 12 दिसम्बर को शादी करके घर लौट रहे दो जोड़े दूल्हे और दुल्हनों पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक दूल्हा संजू और एक दुल्हन कोमल बुरी तरह से घायल हो गए और खबर लिखे जाने तक उनका उपचार नीम का थाना के राजकीय अस्पताल में चल रहा है। कोमल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

उधर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने गोविंदाला की ढाणी निवासी इंद्रराज गुर्जर को पकड़ने की कोशिश की तो बारां धूणी हसामपुर के पास आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़ हुई। थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने कहा आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग की और पुलिस की जबाबी फायरिंग में इन्द्राज गुर्जर गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दुल्हन की कनपटी पर लगी गोली

नीमा का थाना स्थित राजकीय अस्पताल में घायल दुल्हन को लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है

झुंझुनूं जिले के सुरपुरा गांव के संजू  और बबलू की पाटन कस्बे के हेमराजपुरा गांव में मालियों की ढाणी निवासी कोमल व निशा से शुक्रवार 11 दिसम्बर को शादी हुई थी। शनिवार सुबह ही दुल्हा- दुल्हन के दोनों जोड़ों को एक गाड़ी में ही घर से विदा किया गया था। लेकिन, घर से करीब 15 किलोमीटर दूर ही नीमकाथाना बाईपास पर कुछ बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दुल्हन कोमल की कनपटी के पास गोली लगी। उसका उपचार नीम का थाना के राजकीय अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक इसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा दूल्हे संजू का भी उपचार चल रहा है

लूट के इरादे  की गई फायरिंग

फायरिंग मामले को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हा-दुल्हन के साथ नेग के पांच लाख रुपए भी रखे थे, जिन्हें लूटने की नीयत से फायरिंग की गई। घायलों के परिजन के अनुसार विदाई होने के बाद बदमाशों ने दूल्हे और दुल्हनो की गाड़ी को ओवरटेक करने और फायरिंग की कोशिश की। लेकिन, 15 किलोमीटर दूर निकलने के बाद बदमाशों ने बाइकों को गाड़ी के सामने लगा दिया और फायरिंग शुरू कर दी जिससे संजू और कोमल घायल हो गए।

बाद में नीम का थाना के राजकीय अस्पताल में गांव के लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। बाद में पुलिस आरोपी इंद्रराज गुर्जर की तलाश मे जुटी। पुलिस के साथ मुठभेड़ में गुर्जर के घायल होने की जानकारी है।

Related posts

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों (Health Camps) का शुभारंभ (inaugurated), ग्राम पंचायत मुख्यालयों (Gram Panchayat Headquarters) पर लगेंगे 12 हजार शिविर

admin

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

admin

पीडब्ल्यूडी ने शुरू किए सड़क विकास कार्य

admin