जयपुर

आलाकमान (high command) का मिला संदेश (message) तो पलटे मेघवाल

कहा, नहीं लाएंगे निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस के खिलाफ लडऩा है पार्टी को आगे बढ़ाना है

राजस्थान भाजपा में लेटर बम फोड़ने वाले कैलाश मेघवाल (Meghwal) अब भाजपा के बड़े चेहरे और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव नहीं लेकर आएंगे। दिल्ली से आलाकमान (high command) का संदेश ( message) मिलने के बाद मेघवाल ने यूटर्न लिया है।

मेघवाल ने कटारिया की बयानबाजी के चलते बीजेपी के वोट क्षरण होने की बात कहते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही थी। इस कारण में बीजेपी में हडकंप मच गया था। आनन-फानन में केन्द्रीय नेतृत्व ने बुधवार को प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह को जयपुर भेजा। सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर बुलाई बैठक में कैलाश मेघवाल को पार्टी के बड़े नेताओं का संदेश दिया। इसके बाद मेघवाल नहीं लाने के लिएमान गए।

मेघवाल ने भाजपा मुख्यालय से बाहर निकलते हुए मीडिया से कहा कि वे अब कटारिया के खिलाफ कोई निंदा प्रस्ताव नहीं लाऐंगे। पार्टी को हो रहे नुकसान पर उन्होने पार्टी फोरम पर अपनी बात रखी जिस पर प्रभारी, अध्यक्ष व संगठन मंत्री से चर्चा के बाद विवाद को समाप्त कर लिया गया है।

उन्होने कहा कि अब वे कांग्रेस के खिलाफ लडं़ेगे और भाजपा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसे में अब गुरुवार को विधानसभा में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक नेताप्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में ही होगी, जिसमें प्रभारी अरूण सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सदन में कांग्रेस को घेरने पर चर्चा की जाएगी।

बुधवार सुबह दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा था कि ऐसे बयानों को पार्टी ठंडे बस्ते में नहीं डालने वाली है। सही समय आने पर ध्यान रखा जाएगा। इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को नुकसान होता है। अरुण सिंह ने कैलाश मेघवाल के लेटर विवाद पर कहा कि मैंने देखा नहीं सुना जरूर है। वे बहुत सीनियर व्यक्ति हैं। इतना जरूर सबको ध्यान रखना चाहिए पार्टी सर्वोपरी है। पार्टी के हितों का नुकसान न हो।

भाजपा में लाखों कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिन्हें कुछ नहीं मिला है और वे दिन रात काम कर रहे हैं। जिन्हें विधायक, सांसद सहित सब पद मिल गए, ऐसे लोग जब बोलते हैं तो कार्यकर्ताओं के मन में ठेस पहुंचती है। इसलिए व्यक्ति को बोलने से पहले अपने बारे में नहीं, बल्कि पार्टी के बारे में सोचना चाहिए।

अरुण सिंह ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी को नुकसान होता है। एक तरफ कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन इस तरह के बयान आते हैं तो नुकसान होता है। पिछले कुछ दिनों और महीनों से जो नेता बयान देते हैं, हम आवश्य रूप से उनका संज्ञान ले रहे हैं। ऐसे बयानों पर सही समय पर पार्टी सही फैसला करेगी। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे बयानों को नोट भी किया जा रहा है। सही समय आने पर इनका ध्यान रखेगी। इस तरह के बयानों को पार्टी ठंडे बस्ते में नहीं डालने वाली है।

Related posts

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम जारी करने पर रोक

admin

राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों को भी मिलेगा कोविड (Covid)के अनुरूप निशुल्क उपचार (free treatment)

admin

पुरातत्व विभाग राजस्थान में पोपाबाई का राजः काम में नियमों की टांग न अड़े, इसलिए कर रहे तकनीकी अधिकारियों को दरकिनार

admin