नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी में बड़े संगठनात्मक फेरबदल के कुछ दिनों बाद शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्यों में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव परिणामों के लिए वे पूरी तरह जवाबदेह होंगे। खड़गे ने नेताओं को कमजोर विचारधारा वाले दलबदलुओं से सतर्क रहने की भी हिदायत दी।
इंदिरा भवन स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में हाल ही में नियुक्त महासचिवों और प्रभारी नेताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि “हमें उन लोगों को आगे बढ़ाना होगा जो कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े रहते हैं।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि संगठन में और भी बदलाव किए जा सकते हैं।
नेताओं को सौंपी जवाबदेही, संगठन को मजबूती देने के निर्देश
खड़गे ने कहा, “मैं सबसे महत्वपूर्ण विषय ‘जवाबदेही’ पर बात करना चाहता हूँ। आप सभी राज्यों में संगठन को मजबूत करने और भविष्य के चुनावी परिणामों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में पार्टी के पुनर्गठन के तहत नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, के. सी. वेणुगोपाल, जयराम रमेश सहित सभी महासचिव और विभिन्न राज्यों के प्रभारी शामिल हुए।
चुनावों में वोटर लिस्ट में हेरफेर का मुद्दा उठाया
खड़गे ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेरफेर की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था।
उन्होंने कहा, “आजकल हमारे समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाते हैं, या उन्हें किसी अन्य बूथ में जोड़ दिया जाता है। वहीं, भाजपा नए नाम जोड़कर चुनाव से ठीक पहले धांधली करती है। हमें इस गड़बड़ी को हर हाल में रोकना होगा।”
चुनाव आयोग की चयन समिति में बदलाव पर आपत्ति
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन पैनल से मुख्य न्यायाधीश (CJI) को हटा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को देश के मुख्य न्यायाधीश की निष्पक्षता पर भी भरोसा नहीं है।
खड़गे ने कहा, “इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी थी, लेकिन उससे पहले ही सरकार ने नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया। राहुल जी ने भी सवाल उठाया कि ऐसी चयन समिति का क्या फायदा, जिसमें नेता विपक्ष को केवल ‘प्रमाणन’ के लिए शामिल किया जाता है?”
बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार को घेरा
खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि “राज्य मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना आपकी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर काम करने की अपील करते हुए कहा, “अगर आप स्वयं बूथ, मंडल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर जाएंगे, तो नए लोगों को जोड़ सकेंगे और पार्टी के लिए उपयोगी लेकिन उपेक्षित लोगों को आगे ला सकेंगे।”
दल-बदलुओं से सावधान रहने की नसीहत
खड़गे ने कांग्रेस विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध लोगों को आगे बढ़ाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा, “अक्सर पार्टी को मजबूत करने के लिए जल्दबाजी में नए लोगों को शामिल कर लिया जाता है, लेकिन कई बार वे विचारधारा में कमजोर होते हैं और मुश्किल समय में पार्टी छोड़ देते हैं।”
उन्होंने एक हिंदी कहावत का जिक्र करते हुए नेताओं को चेताया कि “असल के बजाय नकली को चुनने की गलती न करें।”
दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर चर्चा
खड़गे ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया, लेकिन संसाधनों की कमी के बावजूद पार्टी ने अच्छा संघर्ष किया। दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई।
उन्होंने कहा कि “अगले पाँच वर्षों तक हमें जनता के मुद्दे उठाने होंगे और दिल्ली में कांग्रेस को मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में स्थापित करना होगा।”
विदेश नीति पर मोदी सरकार को घेरा
खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका भारतीय नागरिकों को बेइज्जत करके वापस भेज रहा है, लेकिन मोदी सरकार इसका विरोध तक नहीं कर पा रही।
उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी जी की अमेरिका यात्रा के बावजूद, भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया, उन्हें जबरन मांसाहारी भोजन दिया गया। हमारी सरकार भी इस अपमान के खिलाफ ठीक से विरोध नहीं कर पाई।”
उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका ने हम पर रिवर्स टैरिफ लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर भी आपत्ति नहीं जताई। वे हमें घाटे वाला सौदा करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और हमारी सरकार इसे चुपचाप स्वीकार कर रही है। यह भारत और भारतीयों का अपमान है।”
‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम जारी रहेगा
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान अगले एक साल तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत पदयात्रा, संवाद और नुक्कड़ सभाएँ आयोजित की जाएँगी, लेकिन हर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना होगा।
नए संगठनात्मक बदलाव
हाल ही में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया, जबकि राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया।
यह बैठक संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावों के लिए जवाबदेही तय करने और भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की रणनीति पर केंद्रित रही।