राजनीति

नाम वापसी के बाद 2238 उम्मीदवार मैदान में

जयपुर। नगर निगम आम चुनाव-2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। पहले चरण में 29 अक्टूबर और दूसरे चरण में 1 नंवबर को मतदान होगा।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।

जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रात: 9 बजे से होगी।

मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वार्डों के लिए 14 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। छहों नगर निगमों में कुल 2892 उम्मीदवारों ने 3213 नामांकन दाखिल हुए।

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की पालना

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निदेर्शों की उपेक्षा ना हो। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। इसके अलावा जनसमूह में प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल 5 व्यक्ति ही मास्क, सेनेटाइज और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रचार करें।

35 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों को मिलाकर कुल 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इनमें 18 लाख 76 हजार 195 पुरुष, 17 लाख 21 हजार 637 महिला व 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12 लाख 28 हजार 754 मतदाता हैं। इसी तरह जयपुर हैरिटेज में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड दिशा-निदेर्शों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।

Related posts

राजनीति में दल-बदल चिंता का विषय, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करना जनप्रतिनिधि का धर्म: विधायकों के सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत

Clearnews

भारत बांग्लादेश का ‘महान मित्र’, हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं: चुनाव जीतने के बाद पीएम शेख हसीना ने कही बड़ी बातें

Clearnews

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, फडणवीस को गृह, अजीत पवार को वित्त और एकनाथ शिंदे को…

Clearnews