कोरोनाखेलजयपुर

ए जी राजस्थान के फुटबॉलर रमजानी का कोरोना से निधन

रमजानी खान

जयपुर। जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि ए जी राजस्थान के भूतपूर्व खिलाड़ी रमजानी खान का गत 21 जुलाई, 2020 को सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना बीमारी के कारण देहांत हो गया। उनकी उम्र 62 वर्ष की थी।

उन्होंने कंबाइंड यूनिवर्सिटी एवं दो बार संतोष ट्रॉफी व जूनियर फुटबाल चैम्पियनशिप और दिल्ली में यंगमैन फुटबॉल क्लब की ओर से डीसीएम व डूरंड फुटबाल चैम्पियनशिप में भी भाग लिया था। रमजानी खान ए जी ऑफिस में स्टॉपर के स्थान पर खेला करते थे । वे दौसा जिले के रहने वाले थे ।

ए जी राजस्थान के सभी खिलाड़ियोंं व सवाई मानसिंह स्टेडियम के सभी फुटबॉल खिलाडियों ने रमजानी खान के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 22 जुलाई को रमजानी खान के पार्थिव शरीर को जयपुर के कब्रिस्तान में दफनाया गया। विजय फुटबॉल क्लब की ओर से भी रमजानी खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया ।

Related posts

अब विधानसभा चुनावों तक राजस्थान में भाजपा का सियासी पर्यटन

admin

डॉ. तरुण ओझा राजस्थान नाक कान गला एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में बेमौसमी बारिश (unseasonal rains) से फसलों (crops) में नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी (Girdawari)

admin