कोरोनाखेलजयपुर

ए जी राजस्थान के फुटबॉलर रमजानी का कोरोना से निधन

रमजानी खान

जयपुर। जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि ए जी राजस्थान के भूतपूर्व खिलाड़ी रमजानी खान का गत 21 जुलाई, 2020 को सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना बीमारी के कारण देहांत हो गया। उनकी उम्र 62 वर्ष की थी।

उन्होंने कंबाइंड यूनिवर्सिटी एवं दो बार संतोष ट्रॉफी व जूनियर फुटबाल चैम्पियनशिप और दिल्ली में यंगमैन फुटबॉल क्लब की ओर से डीसीएम व डूरंड फुटबाल चैम्पियनशिप में भी भाग लिया था। रमजानी खान ए जी ऑफिस में स्टॉपर के स्थान पर खेला करते थे । वे दौसा जिले के रहने वाले थे ।

ए जी राजस्थान के सभी खिलाड़ियोंं व सवाई मानसिंह स्टेडियम के सभी फुटबॉल खिलाडियों ने रमजानी खान के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 22 जुलाई को रमजानी खान के पार्थिव शरीर को जयपुर के कब्रिस्तान में दफनाया गया। विजय फुटबॉल क्लब की ओर से भी रमजानी खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया ।

Related posts

आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा के 2 दिन पूर्व व 1 दिन बाद तक राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) बसों में मुफ्त (Free) सफर कर सकेंगे

admin

राजस्थान एसीबी (Anti Corruption Bureau) की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई में आईआरएस अधिकारी को 16 लाख 32 हजार 410 नकदी (Cash) के साथ पकड़ा

admin

आरएसजीएल को 56 करोड़ सालाना कारोबार से 8 करोड़ 13 लाख का लाभ, सदस्यों को दिया जाएगा लाभांश

admin