कोरोनाखेलजयपुर

ए जी राजस्थान के फुटबॉलर रमजानी का कोरोना से निधन

रमजानी खान

जयपुर। जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि ए जी राजस्थान के भूतपूर्व खिलाड़ी रमजानी खान का गत 21 जुलाई, 2020 को सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना बीमारी के कारण देहांत हो गया। उनकी उम्र 62 वर्ष की थी।

उन्होंने कंबाइंड यूनिवर्सिटी एवं दो बार संतोष ट्रॉफी व जूनियर फुटबाल चैम्पियनशिप और दिल्ली में यंगमैन फुटबॉल क्लब की ओर से डीसीएम व डूरंड फुटबाल चैम्पियनशिप में भी भाग लिया था। रमजानी खान ए जी ऑफिस में स्टॉपर के स्थान पर खेला करते थे । वे दौसा जिले के रहने वाले थे ।

ए जी राजस्थान के सभी खिलाड़ियोंं व सवाई मानसिंह स्टेडियम के सभी फुटबॉल खिलाडियों ने रमजानी खान के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 22 जुलाई को रमजानी खान के पार्थिव शरीर को जयपुर के कब्रिस्तान में दफनाया गया। विजय फुटबॉल क्लब की ओर से भी रमजानी खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया ।

Related posts

कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों का आज भारत बंद

admin

राजस्थान में चुनावों से पूर्व शुरू होगी नाम बदलने की राजनीति!

admin

होलिका दहन में क्यों जलाए जाते हैं गोबर के बड़कुल्ले/उपले , जानें धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Clearnews