राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीकर रोड स्थित राजधानी मण्डी परिसर में आज मंगलवार 6 जून को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के कृषि उत्पाद व्यापार भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास करते हुए राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास, कुशल वित्तीय प्रबंधन और राज्य के राजस्व में व्यापारियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी जैसी आपदा के समय में भी व्यापारियों तथा उद्यमियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। सरकार के ‘कोई भूखा ना सोए’ का संकल्प भी सभी के सहयोग से पूरा हुआ और राजस्थान ने कोरोना की लड़ाई सफलतापूर्वक लड़ी।
गहलोत ने कहा कि मंडियों को आईटी से आधार पर हाइटेक रूप में विकसित करने का समय है जिससे व्यापारियों के साथ-साथ कृषकों, उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने सभी व्यापारियों से राज्य सरकार के ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान में सहयोग का आह्वान किया।
कार्यालयों के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की सभी मंडियों के व्यापार मण्डल कार्यालयों के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित करने की घोषणा की। समारोह में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना तथा महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत सहायता राशि के चेक भेंट किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पाद व्यापार भवन की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया।
गौशालाओं को 2500 करोड़ रुपए का अनुदान
गहलोत ने कहा कि गत 4 वर्षों में गौशालाओं को लगभग 2500 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है। इसमें गौशालाओं को साल में 9 महीने तथा नंदीशालाओं को 12 महीने का अनुदान मिल रहा है। हर पंचायत समिति में नंदीशालाएं खोलने के लिए 1.56 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए तक का बीमा किया जा रहा है। साथ ही, लम्पी रोग से गौवंश की अकाल मृत्यु होने पर पशुपालकों को 40 हजार रुपए देने का भी प्रावधान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए तथा प्रदेश के 593 मंदिरों को 5.93 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ और 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने जैसे प्रावधान भी राज्य सरकार द्वारा किए गए हैं।
ऐसा होगा नवनिर्मित कृषि उत्पाद व्यापार भवन
यह भवन अपनी तरह का पहला अत्याधुनिक भवन होगा। इसमें 7200 स्क्वायर फीट की भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय कृषि उत्पाद लैब, अत्याधुनिक सुविधा वाले 30 कमरे, 500 लोगों का ऑडिटोरियम, 40 लोगों की क्षमता का मीटिंग हॉल, उच्च गुणवत्तापूर्ण उचित मूल्य कैंटीन, विश्व स्तरीय इन्डोर गेम्स सुविधाएं, प्लग इन कॉन्सेप्ट ऑफिस एवं कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण किया जाएगा। भवन में सभी तरह की कॉर्पोरेट सुविधाएं एवं डिजिटल तकनीक भी व्यापारियों के लिए उपलब्ध होगी।
समारोह में जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, राजधानी मण्डी अध्यक्ष रामचरण नाटाणी, विभिन्न मंडियों के पदाधिकारी, व्यापारी एवं कृषक उपस्थित रहे।