जयपुर

अज्ञात लोगों ने गलता तीर्थ के पास स्थित आमागढ़ में शिव पंचायत (Shiv Panchayat) की मूर्तियों (Idols) को तोड़ा

जयपुर के झालाना पहाड़ों पर गलता तीर्थ के पास स्थित प्राचीन किले आमागढ़ में शिव पंचायत (Shiv Panchayat) को तोड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला सामने आया है। दो दिन पूर्व किले के नीचे बनी बस्ती के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस संबंध में थाना गलता गेट में अज्ञात लोगों के खिलाफ मूर्तियों (Idols) को तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई।

रविवार, 6 जून की सुबह विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रमुख और धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने आमागढ़ पहुंचकर मंदिर का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर शरारती तत्वों ने मूर्तियों को तोड़ा है।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलिस से मांग की गई है कि 7 दिनों में मूर्तियों को तोड़कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद की ओर से सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि नाहरगढ़ और झालाणा वन क्षेत्र स्थित मंदिरों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था पुलिस और वन विभाग की ओर से की जाए।

Related posts

कांग्रेस (Congress) में जंग (war) खत्म लेकिन तलवारें (swords) अभी नहीं गईं म्यान (sheath) में

admin

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin

जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी मंदिर के बाहर भद्रा पुच्छ में ठीक रात्रि 9:05 बजे पर होगा होलिका दहन

admin