जयपुरताज़ा समाचार

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दातरी के निकट गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में लगी आग (Fire)

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दूदू तहसील के दातरी गांव के निकट घरेलू गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में शनिवार 14 अगस्त की रात आग (Fire) लग गयी। खबर लिखे जाने तक इस आग के कारण 15 से 20 किलोमीटर तक लगातार हो रहे विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में एचपी कंपनी के करीब 400 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रेलर में आग लग गई और उसके बाद एक-एक करके गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इसी दहशत के कारण  दातरी गांव के कई लोगो ने तत्काल घर छोड़ना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर जाम लग गया है।

Related posts

जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो: मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे, 4 जनसभाएं होंगी

Clearnews

संभावित कोहरे(possible fog) के कारण 3 महीनों (3 months) के लिए निरस्त हुईं 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां(More than 300 trains) किंतु चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express)

admin

कृतज्ञ राष्ट्र (Grateful Nation) ने सरदार पटेल (Sardar Patel) और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की

admin