जयपुरताज़ा समाचार

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दातरी के निकट गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में लगी आग (Fire)

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दूदू तहसील के दातरी गांव के निकट घरेलू गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में शनिवार 14 अगस्त की रात आग (Fire) लग गयी। खबर लिखे जाने तक इस आग के कारण 15 से 20 किलोमीटर तक लगातार हो रहे विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में एचपी कंपनी के करीब 400 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रेलर में आग लग गई और उसके बाद एक-एक करके गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इसी दहशत के कारण  दातरी गांव के कई लोगो ने तत्काल घर छोड़ना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर जाम लग गया है।

Related posts

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

राजस्थान की माटी जल्द ही सोना उगलेगी.. बांसवाड़ा में सोने की खदानों की नीलामी की जाएगी

Clearnews

नगर निगम हैरिटज(Nagar Nigam Heritage) काम करने में नाकाम (fail), व्यापारियों ने दिए सुझाव (suggestions)

admin