जयपुरताज़ा समाचार

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दातरी के निकट गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में लगी आग (Fire)

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दूदू तहसील के दातरी गांव के निकट घरेलू गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में शनिवार 14 अगस्त की रात आग (Fire) लग गयी। खबर लिखे जाने तक इस आग के कारण 15 से 20 किलोमीटर तक लगातार हो रहे विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में एचपी कंपनी के करीब 400 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रेलर में आग लग गई और उसके बाद एक-एक करके गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इसी दहशत के कारण  दातरी गांव के कई लोगो ने तत्काल घर छोड़ना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर जाम लग गया है।

Related posts

कोचिंग सिटी (Coaching City) कोटा वाले ‘गुरुजी’ से ट्रेनिंग लेने पहुंचे जयपुर शहर कांग्रेस के विधायक

admin

रांची (Ranchi) में दूसरा टी-20 (Second T-20): भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को फिर दी पटखनी,7 विकेट से हराया और किया श्रृंखला पर किया कब्जा

admin

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin