अजमेरताज़ा समाचार

अजमेर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी (Super specialities) सुविधाओं में बढ़ोतरी, चार नये विभाग (Departments) बढ़ाये गये

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर अजमेर के जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में सुपर स्पेशलिटी के 4 नये विभाग (ऑन्कोलॉजी, ऑन्कोलॉजी सर्जरी, एन्डोक्राईनोलॉजी एवं जीआई सर्जरी) स्वीकृत करने के साथ ही 5 अन्य विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि इन अतिरिक्त विभागों एवं पदों के सृजन से संभागीय मुख्यालय अजमेर एवं आसपास के निवासियों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अजमेर मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी विभाग में आचार्य व सहायक आचार्य के एक-एक पद, नेफ्रोलॉजी में आचार्य व सह आचार्य के एक-एक, न्यूरोलॉजी विभाग में आचार्य व सह आचार्य के एक-एक अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये हैं।

यूरोलोजी विभाग में सह आचार्य के 2 स्वीकृत पदों में से 1 पद को सहायक आचार्य में क्रमावनत एवं शिशु सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के 2 स्वीकृत पदों में से एक पद को सह आचार्य में क्रमोन्नत किया गया है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि नये स्वीकृत ऑन्कोलोजी, ऑन्कोलोजी सर्जरी, एन्डोक्राईनोलॉजी एवं जीआई सर्जरी के सुपर स्पेशलिटी विभागों में भी आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं।

डॉ. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि अजमेर के जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में अब लगभग सभी विभागों से संबंधित सुपर स्पेषलिटी की सुविधाएं मिल सकेगी। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बुधवार, 23 जून को नये विभागों एवं पूर्व में स्थापित विभागों में अतिरिक्त पदों के सृजन के संबंध में आदेश जारी कर दिये है।

Related posts

राजस्थान में प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब तक 3,11,378 पट्टे जारी

admin

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

सीबीएसई (CBSE) पहले सत्र (First Term) की बोर्ड परीक्षा (Board examination) 15 नवंबर से

admin