प्रशासन

अजय सेठ बने नए वित्त सचिव

नयी दिल्ली। वरिष्ठ नौकरशाह और कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अजय सेठ को देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में इस नियुक्ति की पुष्टि की गई।
अजय सेठ वर्तमान में आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति वित्त सचिव के रूप में तब हुई जब तुहिन कांत पांडे, जो पहले इस पद पर थे, को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
आधिकारिक आदेश में कहा गया, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने अजय सेठ को वित्त सचिव के रूप में नामित करने की मंजूरी दे दी है।”
भारत के आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका
परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठतम सचिव को वित्त सचिव के रूप में चुना जाता है। इस नियुक्ति के साथ ही अजय सेठ अब वित्त मंत्रालय के शीर्ष नौकरशाह बन गए हैं और मंत्रालय के कामकाज की निगरानी करेंगे। यह भूमिका इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत कोविड-19 महामारी के बाद की आर्थिक स्थिति को संभालने और आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

Related posts

राजस्थानः भजनलाल सरकार ने नौरकशाही में किये मनमाफिक बदलाव, गहलोत के विश्वासपात्र अफसर हो रहे जयपुर से दूर

Clearnews

राजस्थानः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025, महिलाओं को मिलेगी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा

Clearnews

निर्वाचन आयोग ने अलवर कलेक्टर को हटाया: हनुमानगढ़, चूरू और भिवाड़ी एसपी को भी किया कार्यमुक्त

Clearnews